पटना: बिहार भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पार्टी के संस्थापक सदस्य कैलाशपति मिश्र की 100 जयंती (Kailashpati Mishra Jayanti) को जन्मशताब्दी वर्षगांठ के रूप में मनाने का फैसला लिया है. कहा जा रहा है कि इस फैसले के जरिए बीजेपी जहां पुराने नेताओं को सम्मान देकर इकट्ठा करेगी बल्कि बक्सर, कैमूर, रोहतास जैसे क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत करेगी. पिछले विधानसभा चुनाव में बक्सर, कैमूर, रोहतास जैसे क्षेत्रों में बीजेपी को आशातीत सफलता नहीं मिली थी. बताया जाता है कि इसके तहत लगातार एक महीने तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.


कैलाशपति मिश्र की जयंती के मौके पर पहुंचेंगे जेपी नड्डा 


इस दौरान जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर जनसंघ और बीजेपी के पुराने नेताओं को सम्मानित करेगी. इस कार्यक्रम की शुरुआत कैलाशपति मिश्र की जयंती यानी 5 अक्टूबर को बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इस क्षेत्र में सवर्णों की नाराजगी झेलनी पड़ी थी, जिस कारण इस इलाके के विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी को आशातीत सफलता नहीं मिली थी. कहा जा रहा है कि बीजेपी मिश्र की जन्मशताब्दी वर्षगांठ को मनाकर सवर्णों की नाराजगी दूर करना चाहती है. इसके अलावा जनसंघ और पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मान देकर उन्हें इकट्ठा भी करने की कोशिश करेगी.


'कैलाशपति मिश्र के गांव में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे'


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया कि इसके अलावा एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसके तहत स्वर्गीय मिश्र द्वारा बीजेपी और जनसंघ के सींचने के कार्यों के विषय को प्रदर्शित किया जाएगा. लोग इस प्रदर्शनी के जरिए उनके किए गए कार्यों को जान सकेंगे. कैलाशपति मिश्र के गांव में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा पटना के बापू सभागार में कार्यक्रम होगा, जिसमें बिहार के सभी मंडल लेवल से लेकर प्रदेश लेवल तक के सभी कार्यकर्ता उपस्थित होंगे. उसके बाद पूरे एक महीने तक सभी जिलों में कैलाशपति मिश्र की जयंती कार्यक्रम किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें: Sanatan पर टिप्पणी करने वालों को सम्राट ने बताया मानसिक दिवालियापन के शिकार, कहा- 'देश की आत्मा में भगवान राम...'