Bihar By-Election 2022: भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के एक-एक विधानसभा व लोकसभा और महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बिहार के एक-एक विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सभी सीटों पर 12 अप्रैल को वोटिंग होगी. वहीं, 16 को चुनाव परिणाम आएंगे. मालूम हो कि बिहार में मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. बिहार एनडीए (NDA) में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के विधायक मुसाफिर पासवान (Musafir Paswan) के निधन के बाद सीट खाली हुई थी, जिस पर अब उपचुनाव होना है.


बीजेपी सीट देने को नहीं है तैयार


विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी हर हाल में इस सीट पर अपना उम्मीदवार उतारना चाहते हैं. लेकिन बीजेपी यह सीट उनको देने को तैयार नहीं है. दरअसल, सहनी बीजेपी के मना करने के बावजूद यूपी में 53 सीटों पर लड़े थे और योगी सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कर रहे थे. इस वजह से बीजेपी उनसे नाराज है. 


Bihar Liquor Ban: शराब तस्करी की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी पुलिस, धंधेबाजों का जुगाड़ देख कर हो गई हैरान


बता दें कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में बोचहां से बेबी कुमारी निर्दलीय चुनाव लड़ीं थीं और जीत गईं थीं. बाद में वो बीजेपी में शामिल हो गई थीं. बिहार बीजेपी में अभी वे महामंत्री हैं. ऐसे में बीजेपी अगर वहां से चुनाव लड़ेगी तो उनको उम्मीदवार बना सकती है. दरअसल, 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में बोचहां सीट विकासशील इंसान पार्टी को चली गई थी, इसलिए बेबी कुमारी चुनाव नहीं लड़ पाई थीं.


एनडीए से निकालने की कर रहे मांग


बता दें कि यूपी चुनाव में मुकेश सहनी की पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. वे बीजेपी का तो कोई नुकसान नहीं कर पाए. लेकिन अब चुनावी नतीजों के बाद बीजेपी विधायकों द्वारा उनको एनडीए से बाहर करने और मंत्री पद से हटाने की मांग उठ रही है. उनका एमएलसी का कार्यकाल दो महीने में समाप्त हो रहा है. ऐसे में उनको दोबारा एमएलसी नहीं बनाने की मांग बिहार बीजेपी के कई विधायक कर रहे हैं


मुकेश सहनी बीजेपी से काफी दिनों से नाराज चल रहे थे क्योंकि उन्होंने अपने एक विधायक को मंत्री और दूसरे नेता को राज्यपाल कोटे से एमएलसी बनाने की मांग की थी. साथ ही निषाद समाज को एससी या एसटी कैटेगरी में आरक्षण देने की मांग की थी. साथ ही यूपी में 24 सीटों की मांग की थी. लेकिन बीजेपी ने उनकी कोई मांग पूरी नहीं की. इसलिए अंत में वे यूपी में अकेले चुनाव लड़कर बीजेपी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे, पर सफल नहीं हुए.


गौरतलब हो कि बिहार में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन वाली एनडीए सरकार सहनी के तीन विधायकों के समर्थन से चल रही है. लेकिन सूत्रों की मानें तो उनके तीनों विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. ये सब पहले बीजेपी में रह चुके हैं.


यह भी पढ़ें -


Special Trains for Bihar: होली में घर आना होगा आसान, पटना सहित इन जिलों के लिए रेलवे चला रही स्पेशल ट्रेनें


Madhubani Road Accident: ट्रैक्टर की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत, बाइक सवार युवक घायल, चालक फरार