BJP Reaction: आरक्षण के मुद्दे पर बिहार सहित पूरे देश में खूब बयानबाजी हो रही है. इस पर शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर एनडीए को आड़े हाथों लिया. वहीं, अब इस पर बीजपी पलटवार कर रही है. बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि ऐसी टिप्पणी करने से पहले उन्हें अपने घर में झांकना चाहिए. जनसंघ के दिनों से ही बीजेपी हमेशा आरक्षण की समर्थक रही है. बीजेपी कभी आरक्षण के खिलाफ नहीं थी और न ही कभी होगी.
तारकिशोर प्रसाद ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी हमेशा से आरक्षण की समर्थक रही है और हमारी एनडीए सरकार आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है. तेजस्वी यादव के पास कोई मुद्दा नहीं है, क्योंकि वे लोकसभा में सफल नहीं हो सके, इसलिए अब वे आरक्षण जैसे विषयों पर अनावश्यक विवाद पैदा करना चाहते हैं. वे केवल अपने परिवार के लिए आरक्षण चाहते हैं. केंद्र में सरकार बनाने का सपना देखने वाले 'इंडिया' गठबंधन ने कभी आरक्षण का समर्थन नहीं किया, उन्होंने केवल इसका विरोध किया.
तेजस्वी यादव का जेडीयू और बीजेपी पर हमला
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में महागठबंधन सरकार की तरफ से कराई गई जातीय गणना और उसके आधार पर बढ़ाई गई आरक्षण की सीमा को संविधान की 9वीं अनुसूची में डाला जाए. उन्होंने कहा कि बिहार और केंद्र सरकार यानी डबल इंजन की सरकार नहीं चाहती कि इसे संविधान की 9वीं अनुसूची में डाला जाए. आरजेडी कोर्ट में इसे लेकर अपना पक्ष रखेगी. आगे उन्होने कहा कि जेडीयू और बीजेपी की नियत ही नहीं है कि पिछड़ों को अधिकार मिले.
ये भी पढे़ं: बिहार में वज्रपात से 8 लोगों की मौत पर CM ने जताया शोक, मौसम विभाग ने कई जिलों में जारी किया रेड अलर्ट