पटनापंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) पटना के नौबतपुर में हनुमंत कथा कहने आए हैं. आज बुधवार (17 मई) को कथा का आखिरी दिन है. इसके साथ ही बिहार में बाबा को लेकर बयानबाजी जारी है. बीजेपी-जेडीयू आमने-सामने है. मंगलवार (16 मई) को बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बागेश्वर बाबा (Bageshwar Baba) के बयानों पर सवाल उठाए थे. अब उनके बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है.


बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और पार्टी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने मंगलवार को ही बयान जारी करते हुए कहा नीतीश कुमार पर हमला किया और कहा कि वह संविधान के एक मात्र ज्ञाता हैं क्या? हिंदू राष्ट्र की बात पर वो इतने तकलीफ में आ रहे हैं तो मुस्लिम परस्ती क्या संविधान में लिखा है क्या? आपकी नाक के नीचे बिहार के सभी जिलों में पीएफआई चल रहा है. आतंक का अड्डा बना दिया. 


'जनता के लिए बोझ बन चुके हैं'


निखिल आनंद ने आगे कहा कि नीतीश कुमार जनता के लिए बोझ हो चुके हैं. बाबा बागेश्वर जब बिहार में सनातन धर्म के प्रचार में आए हैं तो ऐसे में जेडीयू की तरफ से 50 हजार लोगों को मीट-मटन-मुर्गा की पार्टी देना, ये क्या कोई राजनीतिक दल का कार्यक्रम है क्या? इस तरह से धर्म भ्रष्ट कराने और गंदा काम कराकर आपने बिहार को रसातल के गर्भ में पहुंचाने का काम किया है.


जानें नीतीश कुमार ने क्या कहा था


मंगलवार को नीतीश कुमार ने बयान दिया था - "हमको आश्चर्य होता है जो ऐसा बोलते हैं. क्या जरूरत है ऐसा बोलने की? यहां हिंदू-मुस्लिम सब है. सबको अपने ढंग से पूजा का अधिकार है. सब धर्म मानने का अधिकार है. आजादी की लड़ाई कौन लड़े थे? संविधान सबकी सहमति से बना. हमको आश्चर्य होता है जो ऐसा बोलते हैं. क्या जरूरत है ऐसा बोलने की?"


जानें नीतीश कुमार ने क्या कहा था


मंगलवार को नीतीश कुमार ने बाबा को लेकर बयान दिया था - "हमको आश्चर्य होता है जो ऐसा बोलते हैं. क्या जरूरत है ऐसा बोलने की? यहां हिंदू-मुस्लिम सब है. सबको अपने ढंग से पूजा का अधिकार है. सब धर्म मानने का अधिकार है. आजादी की लड़ाई कौन लड़े थे? संविधान सबकी सहमति से बना. हमको आश्चर्य होता है जो ऐसा बोलते हैं. क्या जरूरत है ऐसा बोलने की?"


सीएम नीतीश ने यह भी कहा था कि इस देश में सात धर्म हैं. पारसी तो बहुत कम हैं. संविधान में हर तबके के उत्थान की बात है. संविधान में परिवर्तन करेगा तो लोकसभा और राज्यसभा में दो-तिहाई बहुमत चाहिए. मेरे खिलाफ जो बोलता है उससे उसे फायदा होता है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: नई शिक्षक नियमावली का विरोध करना पड़ेगा महंगा, आंदोलन से पहले जान लें नीतीश सरकार का फरमान