पटना: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल, असम समेत पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव के तिथियों का एलान कर दिया है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल इन राज्यों में अपनी किस्मत आजमाने के लिए कमर कस चुके हैं. वहीं, इन राज्यों में चुनाव को लेकर बिहार के राजनीतिक दलों में भी हलचल देखी जा रही है. शुक्रवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव असम के दौरे पर निकल चुके हैं. इधर, जेडीयू भी पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है.
बीजेपी नेता ने कही ये बात
हालांकि, जेडीयू के साथ पश्चिम बंगाल में गंठबंधन करने को लेकर बीजेपी ने बड़ा बयान दिया है. बीजेपी नेता और बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह बंगाल चुनाव को लेकर कहा कि बिहार की कोई भी पार्टी वहां जाकर चुनाव लड़ सकती है. हमें किसी से कोई फर्क नहीं पड़ेगा और जितनी पार्टी वहां से चुनाव लड़ेगी, हमें उतनी ही आसानी से जीत मिलेगी.
जेडीयू के साथ गठबंधन केंद्रीय और बिहार स्तर पर
उन्होंने जेडीयू से गठबंधन को लेकर कहा कि जेडीयू के साथ हमारा गठबंधन केंद्रीय और बिहार स्तर पर है. जेडीयू पश्चिम बंगाल में चुनाव लड़ना चाहती है. वह लड़ सकती है. उससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. सभी पार्टी की अपनी महत्वाकांक्षाएं होती हैं. सभी अपने जनाधार वाले इलाकों में चुनाव लड़ना चाहते हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि जेडीयू का बंगाल में कोई जनाधार नहीं है.
जेडीयू और बीजेपी के बीच नहीं होगा गठबंधन
बिहार सरकार में कृषि मंत्री के इस बयान के बाद साफ हो गया है कि पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी जेडीयू के साथ कोई गठबंधन नहीं करने जा रही है. अब दोनों पार्टियां बंगाल में एक दूसरे के खिलाफ अपने उम्मीदवार उतारेगी.
यह भी पढ़ें -
बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद अपने गुरु से आशीर्वाद लेने पहुंचे शाहनवाज हुसैन, लोगों ने की खूब तारीफ
नल जल योजना में गड़बड़ी करने वाले ठेकेदारों की खैर नहीं, नीतीश सरकार ने जारी की अधिसूचना