बीजेपी बोली- नीतीश कुमार सबको कहते हैं बच्चा हो, अभी बच्चा ने चच्चा का हाथ पकड़ा है, गला पकड़ने का इंतजार करिए
Bihar Politics: जीवेश मिश्रा ने कहा कि इतना सारा विकास का काम बिहार में क्या केंद्र सरकार के बिना हो गया है? नीतीश कुमार को बैठकर अध्ययन कर लेना चाहिए.
![बीजेपी बोली- नीतीश कुमार सबको कहते हैं बच्चा हो, अभी बच्चा ने चच्चा का हाथ पकड़ा है, गला पकड़ने का इंतजार करिए BJP Jivesh Mishra Reaction on Statement of Bihar CM Nitish Kumar Nitin Nabin Abhi Bachcha Ho Full Story बीजेपी बोली- नीतीश कुमार सबको कहते हैं बच्चा हो, अभी बच्चा ने चच्चा का हाथ पकड़ा है, गला पकड़ने का इंतजार करिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/25/1271e82055ee28933a9e3f8c5381c0151661417087134169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को लेकर बीजेपी (BJP) पहले से ही हमलावर है. बुधवार को सदन में नीतीश कुमार की ओर से बच्चा शब्द बोले जाने पर एक बार फिर बीजेपी ने मुख्यमंत्री पर हमला बोला है. पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता जीवेश मिश्रा (Jivesh Mishra) ने कहा कि नीतीश कुमार का आत्मबल गिर गया है. उनका जमीर खत्म हो गया है. उनकी विश्वसनीयता जनता में खत्म हो चुकी है. ऐसे में मुख्यमंत्री को सुनने से बेहतर है कि मीडिया के माध्यम से हम अपनी बात पहुंचा दें.
जीवेश मिश्रा ने कहा कि इतना सारा विकास का काम बिहार में क्या केंद्र सरकार के बिना हो गया है? केंद्र सरकार की आज बिहार में 40 योजनाएं चल रही हैं. नीतीश कुमार को बैठकर अध्ययन कर लेना चाहिए. हर बात में कहते हैं सबको कि बच्चे हो, तो आप बच्चा के चच्चा हैं? मेट्रो के उद्घाटन के समय बच्चा ने तो अभी चच्चा का हाथ पकड़ा है. अब चच्चा के गला पकड़ने की बारी है. थोड़ा इंतजार करिए.
यह भी पढ़ें- Patna News: स्पीकर पद के लिए अवध बिहारी चौधरी ने किया नामांकन, कहा- निष्पक्ष होकर काम करेंगे, दबाव में नहीं
रबर स्टांप को हम क्यों सुनें?
बुधवार को सदन में हुए हंगामे को लेकर जीवेश मिश्रा ने कहा कि सदन में हम अंदर रबर स्टांप सीएम को क्या सुनें? वर्तमान में सदन में जो डिप्टी सीएम है वो वर्तमान सरकार का सीएम है. उसको हमने सुना है और उसके प्रश्न का जवाब भी दिया है. जो पलटू कुमार रबर स्टांप के रूप में सीएम हैं हमलोग उनको सुनने वाले नहीं हैं.
नितिन नवीन ने सीएम को दिया जवाब
नीतीश कुमार के बच्चा वाले शब्द को लेकर नितिन नवीन ने जवाब देते हुए कहा कि यह बच्चा चार बार विधायक बना. आपके साथ आपके कैबिनेट में मंत्री रहा. आज नीतीश कुमार ने बिहार को शर्मसार किया है. बिहार को कलंकित किया है. जो बिहार लिट्टी चोखा के लिए फेमस था वो बिहार आज यू टर्न लेने के लिए फेमस हो गया है. आज बिहार पलटू कुमार के नाम से जाना जाता है.
नितिन नवीन ने कहा कि आप अटल, आडवाणी और जोशी की बात करते हैं. उन्होंने ने ही नीतीश कुमार को नीतीश कुमार बनाया था. 2013 से लेकर 2017 तक कौन सा परिवर्तन आ गया? 2013 में भी नरेंद्र मोदी थे और 2017 में भी नरेंद्र मोदी थे. आपने अपने स्टैंड में परिवर्तन किया है. 2017 में आपने क्या कहा कि हम भ्रष्टाचारियों से समझौता नहीं करेंगे. नीतीश कुमार बताएं कि वही भ्रष्टाचारी 2022 में सदाचारी कैसे बन गया?
यह भी पढ़ें- Bihar News: पटना में लाठी चार्ज के शिकार शिक्षक अभ्यर्थी से मिले चिराग पासवान, फफक-फफक कर रो पड़े पिता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)