‘नीतीश के साथ कुशवाहा की बंधुआ मजदूर वाली स्थिति', BJP नेता का निशाना, कहा- भाजपा में उनके लिए नो वैकेंसी
Muzaffarpur News: सोमवार को मुजफ्फरपुर में अजय निषाद ने ये बातें कहीं हैं.उन्होंने कहा कि कुशवाहा हमारे साथ रहते हुए भी छल करते आए हैं. पार्टी में उनके लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए.
पटना: बिहार में जेडीयू और आरजेडी के साथ ही आपसी जेडीयू में घमासान की चर्चा है. जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के बागी होने की अटकलें लगाई जा रही. सोमवार को मुजफ्फरपुर में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष अजय निषाद (Ajay Nishad) ने उपेंद्र कुशवाहा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वो तो हमारे साथ भी रहकर छल करते रहे हैं और केंद्र सरकार की नीति का विरोध करते रहे हैं. पार्टी में उनके लिए कोई वैकेंसी नहीं है.
‘नीतीश कुमार के साथ में बंधुआ मजदूर की स्थिति’
निषाद ने कहा कि जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा न घर के हैं और न घाट के हैं. हमारे साथ भी थे तो भी ठीक से नहीं थे. अब नीतीश कुमार के साथ में बंधुआ मजदूर की स्थिति में है. जबकि हमने उन्हें बहुत सम्मान दिया था और मंत्री तक बना दिया था. वह जब बीजेपी में थे तब उनका पद और कद भी बड़ा हुआ करता था. अब वो उपमुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे थे वो भी टूट गया है.
जेडीयू में भी घमासान के हालात
आगे कहा कि उनका बीजेपी में आने के लिए कोई भी वैकेंसी नहीं है. अति महत्वाकांक्षी होना उपेंद्र कुशवाहा को भारी पड़ रहा है. वर्तमान समय में बीजेपी में किसी भी सूरत में उनके लिए जगह नहीं है. हमारी केंद्रीय नेतृत्व को लेकर अवगत हैं कि हमारी पार्टी उनको किसी भी सूरत में अपने साथ नहीं रखेगी. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा की पलटी मारने की खबरें लगातार चल रही हैं. कहा जा रहा कि उन्होंने नीतीश कुमार से दूर होने का भी मन बना लिया है. अगर ऐसा होता है तो वो आठवीं बार पलटी मार सकते हैं. जेडीयू आरजेडी के साथ साथ जेडीयू पार्टी में ही घमासान की स्थिति है. फिलहाल तो कुशवाहा दिल्ली में हैं. आने वाले तीन दिनों तक वहीं रहेंगे.
इनपुट- (अभिषेक कुमार)