Phulwari Sharif Horror: फुलवारी शरीफ घटना पर BJP का सवाल, अमित मालवीय ने पूछा- PM बनने के लिए आतुर CM नीतीश कहां हैं?
BJP Reaction: फुलवारी शरीफ दुष्कर्म की घटना पर बिहार की राजनीति गरमा गई है. बीजेपी लगातार नीतीश सरकार और 'इंडिया' गठबंधन पर हमला बोल रही है.
![Phulwari Sharif Horror: फुलवारी शरीफ घटना पर BJP का सवाल, अमित मालवीय ने पूछा- PM बनने के लिए आतुर CM नीतीश कहां हैं? BJP leader Amit Malviya attacks Nitish Kumar and Rahul Gandhi on Phulwari Sharif Horror incident Phulwari Sharif Horror: फुलवारी शरीफ घटना पर BJP का सवाल, अमित मालवीय ने पूछा- PM बनने के लिए आतुर CM नीतीश कहां हैं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/11/bd91dd81a0cf791280ddcfb5ecd0890f1704976298492624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: फुलवारी शरीफ में दो बच्चियों का अपहरण कर उनके साथ गैंग रेप का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है. इसको लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. आज (11 जनवरी) फुलवारीशरीफ में पीड़ित परिजनों से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुलाकात की. मुलाकात के दौरान पड़ित परिजनों से उन्होंने अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं, इस घटना को लेकर बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सीएम नीतीश और राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि 'न्याय यात्रा का ढोंग करने वाले राहुल गांधी और प्रधानमंत्री बनने के लिए आतुर नीतीश कुमार कहां हैं?
'दलितों पर अत्याचार बेतहाशा बढ़ गया है'
अमित मालवीय ने लिखा कि 'बिहार की राजधानी पटना का यह दृश्य विचलित करने वाला है, जहां दो नाबालिग महादलित बच्चियों के साथ दुष्कर्म हुआ. आठ साल की बच्ची की मृत्यु हो चुकी है और 10 साल की बच्ची जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही है. न्याय यात्रा का ढोंग करने वाले राहुल गांधी और प्रधानमंत्री बनने के लिए आतुर नीतीश कुमार कहां हैं? आरजेडी के जंगल-राज में अति पिछड़ा और दलितों पर अत्याचार बेतहाशा बढ़ गया है.'
पुलिस पर गंभीर आरोप
बता दें कि फुलवारी शरीफ में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना हुई है. दो बच्चियों का अपहरण कर उनके साथ गैंग रेप किया गया है. इस घटना के बाद एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि दूसरी बच्ची का अस्पताल में इलाज जारी है. इस घटना का आज तीसरा दिन है. वहीं, इस घटना को लेकर पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दो बार फुलवारी शरीफ थाने में शिकायत करने हम लोग गए, लेकिन पुलिस बार बार लौटा रही थी. आगे उन्होंने कहा कि जिन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया उनको फांसी की सजा दी जाए. हम लोगों को न्याय मिले.
ये भी पढे़ं: KK Pathak News: केके पाठक ने क्या अपने पद से दे दिया है इस्तीफा? वायरल पत्र पर जानिए ACS का abp न्यूज़ पर जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)