पटना: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Pro. Chandrashekhar) ने नालंदा में आजोजित एक कार्यक्रम में गुरुवार को मोहम्मद साहब (Mohammad Saheb) को पुरुषोत्तम बताया था. इस बात को लेकर बिहार में राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी ने शिक्षा मंत्री को आड़े हाथों लिया है. इसको लेकर बीजेपी (BJP) के प्रवक्ता अरविंद सिंह (Arvind Singh) ने शनिवार को शिक्षा मंत्री को दिमागी दोष का शिकार बताया. उन्होंने कहा कि आरजेडी न हिन्दू का है और न मुसलमान का है. आरजेडी लालू परिवार का गुलाम है. शिक्षा मंत्री कभी राम चरित मानस पर, कभी पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करते हैं. लोगों को लड़ाकर ये लोग वोट बैंक की सियासत करते हैं. बता दें कि भगवान राम के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम शब्द का प्रयोग किया जाता है.


नालंदा में शिक्षा मंत्री ने दिया था बयान


शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर गुरुवार को नालंदा के हिलसा में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि जब दुनिया में शैतानियत बढ़ गई, ईमान खत्म हो गया, बेईमान और शैतान ज्यादा हो गए तो मध्य एशिया के इलाके में ईश्वर ने ईमान लाने के लिए एक शानदार पुरुषोत्तम मोहम्मद साहब को पैदा किया. इस्लाम आया ईमान वालों के लिए, इस्लाम आया बेईमानी और शैतानी के खिलाफ, लेकिन बेईमान वाले अपने आप को मुसलमान कहते हैं तो इसकी इजाजत खुदा नहीं देता है.


बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं शिक्षा मंत्री 


वहीं, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. रामचरितमानस को लेकर दिए गए उनका बयान काफी सुर्खियों में रहा. उन्होंने रामचरितमानस को नफरत फैलाने और समाज को बांटने वाला ग्रंथ बताया था. इसको लेकर भी खूब विवाद हुआ था.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'केंद्र सरकार गिरिराज सिंह के विभाग को पैसा नहीं दे रही है', JDU ने ली चुटकी, कहा- 'इस बार बीजेपी उनको टिकट...'