पटना: जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार (Neeraj Kumar) के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए गए एनिमेशन वीडियो पर बीजेपी ने नाराजगी जाहिर की है. बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने बुधवार (25 अक्टूबर) को जेडीयू के एनिमेशन वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है. अरविंद सिंह ने इसे लश्कर-ए-तैयबा और अलकायदा जैसी मानसिकता बताया है.
बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि यह एनिमेशन जेडीयू की उस सच को बताता है जिसमें वह मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर भारत को ऐसी आतंकी विचार में धकेल देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस एनिमेशन में नीतीश कुमार को आत्मघाती बम दिखाया गया है.
क्या संदेश देना चाहती है जेडीयू?: अरविंद सिंह
अरविंद कुमार सिंह ने नीरज कुमार से पूछा है कि आखिर जेडीयू इस एनिमेशन के जरिए क्या मानसिकता दिखाना चाहती है? क्या वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अलकायदा के आत्मघाती दस्ते के रूप में दिखाना चाहती है? या बिहार के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आत्मघाती बम हो गए हैं?
उन्होंने कहा कि जिस तरीके से अफगानिस्तान के बामियान बुद्ध की विशाल मूर्ति पर तोप और रॉकेट के गोले दाग कर उनकी मूर्ति को तोड़ा गया था. वैसे ही आतंकी प्रवृत्ति को इस एनिमेशन के जरिए जेडीयू एक बार फिर से जिंदा करने की कोशिश कर रही है. पूरी दुनिया ने अफगानिस्तान में तालिबानों को इसी तरह बुद्ध की मूर्ति पर गोला बरसाने की तस्वीर देखी है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुद्ध बताने की कोशिश की. कहा कि वह लगातार पूरी दुनिया में शांति का संदेश और आतंकवाद के खात्मे का संदेश दे रहे हैं.
क्या है बीजेपी और जेडीयू का एनिमेशन वार?
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस विजयादशमी को लोगों को शुभकामना देने के लिए सोशल मीडिया पर एक कार्टून वीडियो पोस्ट किया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया गया था. 24 अक्टूबर को इसे पोस्ट किया गया था. इसी के विरोध में जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोशल मीडिया पर एनिमेशन वीडियो पोस्ट कर बीजेपी को जवाब दिया है.
ये भी पढ़ें: Para Asian Games 2023: पैरा एशियन गेम्स में जमुई के लाल शैलेश कुमार ने जीता गोल्ड मेडल, CM नीतीश ने दी बधाई