बक्सर: केंद्रीय मंत्री सह बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) ने रविवार को कांग्रेस (Congress) पर जोरदार हमले बोलते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को डांसर तक कह दिया. उन्होंने कहा कि ये लेह में जाकर डांस कर रहे हैं. इनको किसानों से कोई मतलब नहीं है. राहुल गांधी मटर को दाल बोलते हैं. मिर्च को मूली बोलते हैं. किसान तो नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ हैं, इनको तो बस दूध रोटी खाओ और डांस करने लेह जाओ. बस यही इनका कार्यक्रम है. दरअसल, बक्सर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के द्वारा रोजगार मेले (Employment Fair) का आयोजन किया गया था, जहां पर उनके द्वारा बेरोजगार युवकों को नियुक्ति लेटर बांटे जा रहे थे.


'बिहार में हत्या, लूट दुष्कर्म जैसी घटनाएं अब आम बात हो गई है'


बक्सर में आयोजित रोजगार मेले के दौरान राहुल गांधी की लेह यात्रा को लेकर अश्विनी चौबे से सवाल किया गया. इस पर उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला. अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी को डांसर बताया और कहा कि इन्हें पार्टी में भर्ती कर लें. वहीं, सीएम नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में बेशर्मों की सरकार है. बिहार में हत्या, लूट दुष्कर्म जैसी घटनाएं अब आम बात हो गई है और कुर्सी कुमार बेशर्म होकर बैठे हुए हैं.


'इंडिया' गठबंधन अश्विनी चौबे ने साधा निशाना


साथ ही केंद्रीय मंत्री मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, भागलपुर सहित अन्य घटनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में ना ही पुलिस सुरक्षित है, ना मां-बहन सुरक्षित है और ना ही पत्रकार सुरक्षित हैं. इन बेशर्म को फिर भी शर्म नहीं आती और कहते हैं अन्य राज्यों से बिहार में अपराध कम है. वहीं, अश्विनी चौबे ने 'इंडिया' गठबंधन पर कहा कि यह सारे चुनाव आते-आते सब भाग जाएंगे.


ये भी पढ़ें: VIP Reaction: हरि सहनी को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर VIP का आया रियक्शन, कहा- 'हमलोग BJP को समर्थन...'