Vijayadashami 2023: 'ऐसे लोगों को भगवान सद्बुद्धि दें', विजयादशमी को लेकर अश्विनी चौबे ने लालू यादव पर कसा तंज
Ashwini Choubey Statement: बक्सर में रावण दहन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पहुंचे हुए थे. वहीं, इस दौरान उन्होंने इशारों-इशारों में लालू यादव को लेकर बयान दिया.
बक्सर: जिले के ऐतिहासिक किले मैदान में मंगलवार को रावण दहन कार्यक्रम (Ravan Dahan Program) का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सह बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) भी पहुंचे हुए थे. वहीं, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) पर निशाना साधा. उन्होंने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि मैं आज विजयादशमी (Vijayadashami) के दिन भगवान से प्रार्थना करूंगा कि ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दें ताकि वो पहचान सके कि सत्य क्या है और असत्य क्या है? असत्य का नाश तो होगा ही साथ में उनका भी होगा जिन्होंने जनता का पैसा खाया है.
लूट करने वालों का नाश होगा- अश्विनी चौबे
अश्विनी चौबे ने विजयादशमी के मौके पर देशवासियों को हार्दिक बधाई दी. इस दौरान लालू यादव का बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि हर प्रकार से लूट करने वालों का नाश होगा. आगे लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अपने अंदर की बुराई को मारकर रावण को खत्म करें और राम सत्य है. इससे सनातन को उदय करें.
रावण दहन कार्यक्रम को देखने पहुंची लाखों की भीड़
बता दें कि बक्सर के किला मैदान में तैयार 45 फिट का रावण और 40 फिट का मेघनाथ के पुतले का दहन मंगलवार की शाम में किया गया, जहां धूं-धूं कर पटाखों की धमाकों की गूंज के साथ बुराई पर अच्छाई की जीत और असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक का संदेश दिया गया. वहीं, इस कार्यक्रम को देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ पहुंची हुई थी. जिला एवं पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया. इस दौरान बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने जिले की जनता को इस आयोजित समारोह के हर्षोल्लास पूर्ण माहौल के संपन्न होने पर हार्दिक बधाई दी और सभी को धन्यवाद दिया.