बक्सर: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) रविवार को अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) शिलान्यास कार्यक्रम में बक्सर पहुंचे हुए थे. इस दौरान कांग्रेस नेता और इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अभी फैसला नहीं दिया है, अभी रोका है कि इनको सजा दो दिन का मिले या दो साल की सजा मिले, लेकिन मुझे विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) भी इनको सजा देगी. इसमें कहीं दो मत नहीं है. 'लड्डू खाओ और लूटो' भारत को लूटने से देश का काम नहीं चलेगा. देश का विकास से काम चलेगा. ये लोग 'इंडिया' बना के भारत माता की खोज नहीं की है. बल्कि, इनकी अपनी माता ईस्ट इंडिया को भगाकर भारत के लोगों ने चैन लिया है.


लूट की छूट किसी को नहीं है- अश्विनी चौबे 


अश्विनी चौबे ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष के बाद जिस प्रकार नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में जनता की सेवा और सुरक्षा हो रही है. आज भारत इसलिए बुलंदी पर है. आजादी के शहादत को भी नहीं भूल सकते, उन शहीदों को नमन. आगे उन्होंने कहा कि ना लूटेंगे ना लूटने देंगे. लूट की छूट किसी को नहीं है, जो लूटेगा वह बक्सर के सेंट्रल जेल में बने रस्से से उनको फांसी पर चढ़ा दिया जाएगा.


'शिक्षकों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं'


वहीं, बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को याद दिलाते हुए केंद्रीय मंत्री महागठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार अपराध जगत को बढ़ावा देने में लगी है, यहां अपहरण, हत्या, लूट, दुष्कर्म, नरसंहार और शिक्षकों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं और ये सभी ठग मिलकर 'इंडिया' का गठन किए हैं, जिससे देश को जैसे अंग्रेजो ने ईस्ट इंडिया कंपनी के तहत लूटने का काम किया, वैसे ही अब ये लोग इंडिया के जरिए लूटने के फिराक में लगे हुए हैं, लेकिन देश की जनता इन्हें ऐसे जवाब देगी कि ये कहीं के नहीं रहेंगे.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'CM नीतीश को कोई और...', महागठबंधन में 'सुपर बॉस' को लेकर संतोष सुमन ने दिया बड़ा बयान