बक्सर: बीजेपी (BJP) के फायर ब्रांड नेता केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं. शनिवार को 2019 में आचार संहिता मामले को लेकर अश्विनी चौबे व्यवहार न्यायालय में एमपी-एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए. इसके बाद अश्विनी चौबे ने मीडिया से बातचीत की. आरजेडी (RJD) के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र (Bhai virendra) ने 'मुसलमानों से बेटियों को बचाने' वाला बयान दिया था. इस पर अश्विनी चौबे प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि आरजेडी को लग रहा है कि हम लोग अपनी बेटी-बहन सौंप रहे हैं. जबकि हम लोग कहते हैं कि वह हमारी बेटी हो, आरजेडी की हो या अन्य किसी की भी बेटी हो. किसी की बेटी पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी करता है, धर्मांतरण कराता है तो ऐसे लोगों का हाथ काट देना चाहिए.


जीतन राम मांझी पर साधा निशाना


पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा भगवान राम और रावण को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि वो रावण का पूजा करें, उनको कौन रोक रहा है. राम को मर्यादा पुरुषोत्तम का दर्जा इसी तरह नहीं मिला है. मांझी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मांझी के माता-पिता ने सोच समझकर उनका नाम में राम रखा है. अब उनको रावण की पूजा करनी है तो उनको कौन रोक सकता है.


अपराध को लेकर अश्विनी चौबे ने कसा तंज


बिहार में आपराधिक घटनाओं को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री  ने महागठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि बिहार में अपहरण और लूट का संचालन अणे मार्ग से किया जाता था फिर एक बार अणे मार्ग से बैठने वाले उसी हत्या, अपराध करने वाले भ्रष्टाचारी और दुराचारी के गोद में बैठ गए हैं. इससे दोबारा अपराध बिहार में बढ़ गया है. जनता इसे माफ करने वाली नहीं है.


ये भी पढ़ें: Asaduddin Owaisi Bihar: ओवैसी बोले- BJP को मजबूत कर रहे नीतीश, RJD ने दौलत के दम पर खरीदे हमारे विधायक