Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव में किसकी होगी जीत? विजय सिन्हा बोले- 'जाति और धर्म का नारा देकर...'
Vijay Kumar Sinha News: हरियाणा के विधानसभा चुनाव को लेकर सियासात गरमाई हुई है. वहीं, इस पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी.
Haryana Election 2024: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग समाप्त हो चुकी है। चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में शाम सात बजे तक 61.19 फीसद वोटिंग हुई. वहीं, इस चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व है. जनता तय करेगी कि देश को कमजोर करने वाला आगे बढ़ेगा या देश को मजबूत करने वाला आगे बढ़ेगा. जाति और धर्म का नारा देकर तुष्टीकरण करने वाला आगे बढ़ेगा या सबका साथ, सबका विकास, सबका सम्मान करने वाला आगे बढ़ेगा. यह जनता तय करेगी. राष्ट्र के विकास के लिए 'सबका साथ सबका विकास' की भावना के साथ काम करने वालों को अपना नेता चुनने का अधिकार है.
हरियाणा के सभी 90 सीटों पर हुई वोटिंग
बता दें कि पांच अक्टूबर को एक ही चरण में हरियाणा के सभी 90 सीटों पर वोटिंग हुई. इनके नतीजे आठ अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के साथ आएंगे. हरियाणा में जहां एक तरफ बीजेपी सत्ता में बने रहने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है जबकि, इन बीच आम आदमी पार्टी (आप) भी हरियाणा में अपनी जमीन तलाश रही है.
2019 विधानसभा चुनाव में बीजेपी थी सबसे बड़ी पार्टी
हरियाणा में 90 विधानसभा चुनावों पर हुई वोटिंग में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 सीटें है. वहीं, हरियाणा के 2019 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो उस दौरान बीजेपी ने 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस ने 31, जेजेपी ने 10, आईएनएलडी ने 1 और 8 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी थी. हरियाणा में पिछले 10 साल से बीजेपी की सरकार है. अब सभी को इस चुनाव का रिजल्ट का इंतजार है. इससे पहले सियासी माहौल गरम है.
ये भी पढ़ें: Asian Champions Trophy 2024: बिहार में पहली बार वीमेंस एशियन ट्रॉफी का आयोजन, CM नीतीश ने ‘लोगो’ का किया अनावरण