Bihar Politics: बिहार की सभी चार सीटों पर उपचुनाव जीतेगा NDA, तारीखों का ऐलान होते ही BJP का दावा
Dilip Jaiswal: दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार उपचुनाव में एनडीए मिलकर चुनाव लड़ेगी. हम सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे, क्योंकि हमारी सरकार लगातार लोगों के हित में काम कर रही है.
BJP Leader Dilip Jaiswal Claims: बीजेपी की बिहार इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को दावा किया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) राज्य की सभी चार विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करेगा, जहां अगले महीने उपचुनाव होंगे. बिहार की रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज सीटों के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे. ये सभी सीटें इस साल की शुरुआत में विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हो गई थीं,
राजग मजबूत प्रदर्शन करेगा- जायसवाल
जायसवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें पूरा भरोसा है कि राजग मजबूत प्रदर्शन करेगा. हम इमामगंज सीट बरकरार रखेंगे, जो हमारे सहयोगी और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के पास थी. हम सभी सीटें जीतेंगे.’’ उन्होंने ये भी कहा कि बिहार उपचुनाव में एनडीए मिलकर चुनाव लड़ेगी. हम सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे, क्योंकि हमारी सरकार लगातार लोगों के हित में काम कर रही है.
वहीं, झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि झारखंड चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है. उन्होंने ये भी कहा "राजग के सभी घटक दल उपचुनावों और पड़ोसी राज्य झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर सहमत हो गए हैं. विवरण उचित समय पर साझा किया जाएगा."
बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
भारतीय चुनाव आयोग ने झारखंड में विधानसभा चुनाव के साथ बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, 13 नवंबर को यहां चार सीटों पर उपचुनाव होंगे. इसको लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. नेताओं की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं, सभी अपनी-अपनी जीत का दावा करने लगे हैं. बिहार की इमामगंज, रामगढ़, बेलागंज, तरारी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसके लिए मतगणना 23 नवंबर को होगी.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'ECI और उसकी आका BJP...', दो राज्यों के चुनाव ऐलान पर आखिर क्यों भड़के सांसद पप्पू यादव?