Mithun Chakraborty News: हिंदी सिनेमा में डिस्को डांस को लोकप्रिय बनाने वाले मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को सिनेमा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सरकार ने सोमवार को उन्हें ‘दादा साहेब फाल्के’ पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की. इस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि 'हम छात्र जीवन से ही मिथुन दा के दीवाने थे. मिथुन चक्रवर्ती को यह पुरस्कार बहुत पहले मिल जाना चाहिए था. थोड़ी देरी हुई, लेकन भगवान का आभारी हूं कि उन्हें यह अब मिला है.


पीएम मोदी ने 'एक्स' पर दी बधाई


केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह घोषणा की. वहीं, पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘प्रसन्नता है कि मिथुन चक्रवर्ती को भारतीय सिनेमा में उनके अद्वितीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है. वह एक सांस्कृतिक आदर्श हैं और उनकी बहुमुखी प्रतिभा के लिए उन्हें पीढ़ियों से सराहा जाता रहा है. उन्हें बधाई और शुभकामनाएं’






मिथुन चक्रवर्ती को मिला दादा साहेब फाल्के पुरस्कार 


वहीं, इस मौके पर कोलकाता में पत्रकारों से बात करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि 'मेरे पास शब्द नहीं हैं. यह ऐसा अवसर है जिसने अतीत की यादें ताजा कर दीं. मैं कोलकाता से मुंबई गया था. मुंबई में मेरे पास खाना नहीं था और कभी कभी मुझे पार्क में भी सोना पड़ा...ये सारी चीजें मुझे याद आने लगीं. इन तमाम चीजों के बाद आपको यह सम्मान मिलता है. मैं निशब्द हूं. मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि मैं यह पुरस्कार अपने परिवार और दुनिया भर में अपने प्रशंसकों को समर्पित करता हूं.


(पीटीआई से भी जानकारी)


ये भी पढे़ं: Ashok Choudhary Photo: 'दुबई में शराब का मजा लीजिए', आरजेडी के दावे से एक फोटो को लेकर चर्चा में हैं अशोक चौधरी