Dilip Jaiswal: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दिलीप जायसवाल विपक्षी पार्टियों पर आक्रामक मूड में नजर आ रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक सवाल पर उन्होंने चुटकी ली. उन्होंने गुरुवार को कहा कि राहुल गांधी को मैं राजनीतिज्ञ मानता ही नहीं हूं. अभी इतनी उम्र बीत जाने के बाद भी वह युवा ही कहते हैं. 55 साल में अगर लोग युवा नेता रहते हैं तो फिर युवाओं का क्या होगा? ये युवाओं का रोजगार छीनने वाले लोग हैं जो कि बुढ़ापे में भी अपने आप को युवा कहते हैं. 


आगे उन्होंने कहा कि पूरे देश का युवा इस बात से चिंतित है कि जब राहुल गांधी अभी तक युवा बन के नेतागिरी करेंगे तो हम युवाओं का क्या होगा? यह समस्या एक बहुत बड़ी आने वाली है इसीलिए युवाओं का हक छीनने वाला नेता इस देश में नहीं चलेगा.


जातीय गणना पर खूब बोले बीजेपी नेता


जातीय गणना के मुद्दे पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमें यह बात समझ में नहीं आ रही है कि जातीय गणना में लोगों को दिक्कत क्या है? यह सब तो बहुत छोटी राजनीति है. पॉलिटिशियन को भी अब थोड़ा सा अपना स्तर ऊंचा करना होगा चाहे वह किसी भी पार्टी के नेता हो. रोज एक ही चीज पर सभी दल क्रेडिट लेना चाहता है अब कुछ नया चीज पर सोचिए. सभी पार्टियों ने तो क्लियर कर दिया है कि वो भी चाहते हैं कि जातीय गणना हो. मोदी जी का तो यही तो नारा है कि 'सबका साथ सबका विकास'.




दिलीप जायसवाल ने सभी नेताओं को दी सलाह


आगे बीजेपी नेता ने कहा कि पक्ष और विपक्ष सभी नेताओं को एक ही सलाह देता हूं कि एक ही नारा, एक ही मुद्दा कितना दिन जनता के बीच उठाएंगे? इसको हकीकत में बदलने की जरूरत है. जाति गणना के विरोध में कौन नेता है? एक चेहरा बताइए? एक नाम बताइए? इस मुद्दे पर क्रेडिट लेने का बयान राजनीतिक घटिया स्तर है. सभी राजनीतिक दल के नेताओं से अनुरोध करता हूं कि इन सब के अलावा देश का जो ज्वलंत मुद्दा हो उसे उठाइए.


ये भी पढ़ें: KC Tyagi: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद JDU का क्या होगा अगला कदम? केसी त्यागी ने साफ किया रुख