Dilip Jaiswal Statement: पटना में चिराग पासवान ने अपने एक बयान में शुक्रवार को कहा कि जब नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा तो जाहिर है जीत के बाद वही सीएम बनेंगे. उनके इस बयान पर बीजेपी नेता ने प्रतिक्रिया दी है. एबीपी न्यूज ने जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) से पूछा कि 2025 में NDA की सरकार बनने पर क्या नीतीश ही फिर मुख्यमंत्री होंगे? इस पर जायसवाल ने उल्टे ही सवाल कर दिया और कहा कि ये सवाल आप मुझसे पूछ रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष की अपनी सीमा है कि उसको क्या बात करनी है.
प्रदेश अध्यक्ष की अपनी सीमा है- दिलीप जायसवाल
दिलीप जायसवाल जब ये पूछा गया कि चिराग पासवान और जीतन राम मांझी तो कह रहे हैं कि नीतीश ही के नेतृत्व में लड़ना है और वही मुख्यमंत्री फिर बनेंगे. इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अभी नीतीश के नेतृत्व में बिहार का विकास हो रहा है. नीतीश हमारे नेता हैं. नीतीश के नेतृत्व में एनडीए चुनाव की तैयारी कर रहा है.
वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारी में हम लोग जुट गए हैं. 15 जनवरी से बगहा से संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन एनडीए का शुरू होगा. हर जिले में होगा. दरअसल सवाल ये उठ रहा है कि जब चिराग और मांझी कह रहे हैं कि नीतीश सीएम फिर बनेंगे तो बीजेपी क्यों नहीं यह बात कह रही है?
बता दें कि हिंदी पट्टी में बिहार ही ऐसा राज्य है, जहां अब तक BJP का मुख्यमंत्री नहीं बना है. बिहार में BJP सबसे बड़ी पार्टी है. तब तभी तीसरे नंबर की पार्टी जदयू के नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाए हुई है. क्या बीजेपी इस रणनीति पर काम कर रही है कि अगली बार फिर उसके ज्यादा विधायक हुए तो अपना मुख्यमंत्री बनाएगी? राजनीति गलियारे में ये चर्चा तेज है कि इस बार अगर बीजेपी की सीट ज्यादा आई तो बीजेपी का ही कोई सीएम बनेगा.
आरजेडी प्रवक्ता ने जायसवाल पर साधा निशाना
वहीं दिलीप जायसवाल के बयान पर आरजेडी मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि जब अमित शाह दिल्ली में एक कार्यक्रम में बोल दिए थे कि बिहार में विधानसभा चुनाव बाद सीएम कौन होगा, यह बीजेपी का संसदीय बोर्ड तय करेगा तो फिर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जसवाल की क्या हैसियत है? वह अमित शाह के बात को कैसे काट देंगे? वह कैसे कह देंगे की नीतीश सीएम होंगे?
शक्ति यादव ने कहा कि बीजेपी नीतीश को 2025 चुनाव जीतने पर मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी. नीतीश कुमार को बीजेपी सीएम नहीं मानेगी. नीतीश अचेत अवस्था में हैं. यह बीजेपी जानती है. सीएमओ, सीएम आवास को बीजेपी अभी से अपने पकड़ में ले चुकी है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा NDA, बोले चिराग पासवान, CM कौन बनेगा यह भी बताया