पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में बीते दिनों अपराधियों ने जन औषधि दुकान कर्मी की हत्या कर दी थी. शुक्रवार को घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि अफसोस है कि बिहटा एजुकेशन और इंडस्ट्रियल हब बनने से पहले क्राईम हब बनने की ओर अग्रसर है. अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति जरूरी है. 


पुलिस से कार्रवाई करने की कही बात


बता दें कि बिहटा के शाहवाजपुर-पांडेयचक निवासी रामनरेश सिंह के बेटे रंजीत कुमार की अपराधियों ने बीते गुरुवार गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना का शुक्रवार की सुबह पता चलते ही बीजेपी नेता मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे. साथ ही बिहटा थाना प्रभारी ऋतुराज सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से इस घटना पर त्वरित संज्ञान लेकर अपराधियों को जल्द पकड़ने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने को कहा. 


Gopalganj Road Accident: बाइक सवार को बचाने में दुर्घटनाग्रस्त हुआ कैदी वाहन, एक की मौत, पुलिसकर्मियों समेत सात घायल


जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की जरूरत


दाह संस्कार में शामिल होने के बाद निखिल ने बिहटा में हत्या-लूट की लगातार हो रही घटनाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, "इस दुख की घड़ी में रंजीत के परिवार के लोगों के साथ खड़ा हूं. पटना की पुलिस-प्रशासन को बिहटा क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की जरूरत है. अफसोस है कि बिहटा एजुकेशन हब और इंडस्ट्रियल हब बनने से पहले क्राईम हब बनने की ओर अग्रसर है."


यह भी पढ़ें -


Gaya Blast: गया में सर्च ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट, कोबरा बटालियन के दो जवान घायल


Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे छात्रों की घर वापसी का खर्च उठाएगी बिहार सरकार, CM नीतीश ने किया एलान