BJP नेता गजेंद्र झा पार्टी से निष्कासित, 15 दिनों के अंदर देना होगा स्पष्टीकरण, मांझी को लेकर कही थी ये बात
गजेंद्र झा ने एलान किया था कि कोई भी ब्राह्मण का बेटा अगर मांझी की जुबान काटकर उनके सामने रखेगा तो उसे इनाम स्वरूप 11 लाख रुपए दिए जाएंगे. साथ ही उस शख्स का जीवन भर भरण पोषण भी उनके द्वारा किया जाएगा.
![BJP नेता गजेंद्र झा पार्टी से निष्कासित, 15 दिनों के अंदर देना होगा स्पष्टीकरण, मांझी को लेकर कही थी ये बात BJP leader Gajendra Jha expelled from the party, will have to give clarification within 15 days, said this about Manjhi ann BJP नेता गजेंद्र झा पार्टी से निष्कासित, 15 दिनों के अंदर देना होगा स्पष्टीकरण, मांझी को लेकर कही थी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/22/208cba752350f08751446f4a527be99c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मधुबनी: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) की जुबान काटने वाले बयान के बाद बीजेपी (BJP) ने पार्टी नेता गजेंद्र झा (Gajendra Jha) को संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. यही नहीं नेता से 15 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने को भी कहा गया है. इस संबंध में मधुबनी के बीजेपी जिलाध्यक्ष शंकर झा ने एबीपी न्यूज को बताया कि मांझी के संदर्भ में गजेंद्र झा द्वारा दिया गया बयान अमर्यादित है और पार्टी अनुशासन के विपरीत है. इस कारण उन पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई है.
गजेंद्र झा ने कही थी ये बात
बता दें कि मांझी द्वारा ब्रह्मणों को लेकर दिए गए विवादित बयान पर गजेंद्र झा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि जब ब्राम्हण जाग जाएगा तो उन्हें भागने के लिए जमीन कम पड़ जाएगी. उन्होंने एलान किया था कि कोई भी ब्राह्मण का बेटा अगर मांझी की जुबान काटकर उनके सामने रखेगा तो उसे इनाम स्वरूप ग्यारह लाख रुपए दिए जाएंगे. साथ ही उस शख्स का जीवन भर भरण पोषण भी उनके द्वारा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Nitish cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक संपन्न, 13 एजेंडों पर लगी मुहर, लिए गए अहम फैसले
गौरतलब है कि गजेंद्र झा बीजेपी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हैं. उन्होंने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उक्त बातें कही थीं. वहीं, एबीपी न्यूज से मंगलवार को बातचीत में उन्होंने कहा कि वे अपने बयान पर अडिग हैं. बीजेपी नेता होने से पहले वो एक ब्राह्मण हैं. उनके इस बयान के बाद पार्टी ने कार्रवाई करते हुए बाहर का रास्ता दिखाया है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: दलित छात्रावास में कुव्यवस्था की हद, दूषित खाना खाकर बीमार पड़ीं छात्राएं, हास्पिटल में कराया गया भर्ती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)