पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) इन दिनों लगातार सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमलावर हैं. नीतीश कुमार का फुलवारीशरीफ में इफ्तार पार्टी (Iftar Party) पर गिरिराज सिंह ने मंगलवार को कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि दंगे में लोग जल रहे हैं, दुकानें लूटी जा रही हैं, नीतीश कुमार फोटो खिंचवाने में, पीएम बनने के लिए इफ्तार में मस्त हैं, वो किसी मस्जिद में कार्यालय खोल लें, हमें कोई ऐतराज नहीं, लेकिन एक बार तो दंगे में हो आते.
'पीएम वैकेंसी नहीं तो नहीं है'
गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं मैं पीएम पद के लिए उम्मीदवार नहीं हूं. उम्मीदवार होना अच्छी बात है लेकिन पीएम वैकेंसी नहीं तो नहीं है. बिहार के सासाराम और नालंदा में हिंसा की घटना हो रही है लेकिन नीतीश कुमार फोटो खिंचवाने व्यस्त हैं. आगे उन्होंने कहा कि देश के आजादी के बाद कभी भी हिंदू किसी तजिया पर पत्थर नहीं चलाया और हमसे पूछा जाता है कि उस गली से क्यों गए.
नीतीश कुमार बिहार को बंगाल और पाकिस्तान बनना चाहते हैं- गिरिराज सिंह
नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नालंदा की घटना नीतीश कुमार को जानकारी थी. नीतीश कुमार बिहार को बंगाल और पाकिस्तान बनना चाहते हैं. नीतीश कुमार हनुमान जयंती पर रोक लगा दिए हैं. क्या नीतीश कुमार रमजान पर रोक लगा सकते हैं. अब ये बिहार के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. हमलोग किसी पर पत्थर नहीं फेंके.
'नीतीश कुमार मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख सकते हैं'
गिरिराज सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं, लेकिन हिंदुओं का इस तरीके से अपमान और उनके ऊपर हमले को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये मुसलमानों का वोट पाने के लिए हिंदुओं पर हमले करवा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने खाता न बही, जो कह दें वही सही, वाले अंदाज में हिंदुओं को निर्दोष करार दिया. गिरिराज ने कहा कि हिंदू भला अपने ही रामनवमी के जुलूस पर पत्थर क्यों चलाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख सकते हैं, लेकिन हिंदुओं के ऊपर इस तरह का हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे.