पटना: संसद का विशेष सत्र 18-22 सितंबर तक बुलाया गया है. इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. वहीं, इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने शुक्रवार को कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन (One Nation One Election) हो तो बहुत अच्छा रहेगा. विकास की गति और तेज होगी. क्या 1947 के बाद से कई चुनावों तक वन नेशन वन इलेक्शन नहीं था? यह कांग्रेस (Congress) बताए. इससे विपक्षी दल क्यों डर गए? विपक्ष से पूछना चाहता हूं कि क्या आप लोगों को पीएम मोदी (Pm Modi) बता दिए हैं कि विशेष सत्र में वन नेशन वन इलेक्शन बिल आयेगा या समय से पहले लोकसभा चुनाव हो जाएगा? विपक्षी दल यही राग लगातार अलाप रहे हैं. संसद के विशेष सत्र में जो भी एजेंडा रहेगा उसका सामना विपक्ष को करना होगा. 


'इंडिया' गठबंधन पर गिरिराज का हमला


गिरिराज सिंह ने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन से बीजेपी नहीं बल्कि इंडिया गठबंधन बीजेपी से डरा हुआ है. तब ही ना पीएम मोदी के खिलाफ सब विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं. चुनाव जनता जीताती है. वोट जनता के पास है. जनता मन बना चुकी है कि फिर पीएम मोदी को ही बनाना है. जनता को सशक्त पीएम चाहिए. इंडिया गठबंधन जैसी सरकार चौधरी चरण सिंह, चंद्रशेखर, देवगौड़ा, गुजराल के समय भी बनी थी. क्या हुआ उन सरकारों का यह जगजाहिर है. जनता वह गलती कभी नहीं करेगी.


'नीतीश कुमार बिहार को इस्लामिक स्टेट बना रहे हैं'


आगे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में सरकारी स्कूलों में हिन्दू त्योहारों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया. मुस्लिम त्योहारों की छुट्टियों में ऐसा नहीं किया गया. नीतीश कुमार बिहार को इस्लामिक स्टेट बना रहे हैं. कट्टरवाद का बाजा बजा रहे हैं. बिहार को पीएफआई का हेड ऑफिस बना दिए. हिन्दू बच्चों को उनकी संस्कृति से नीतीश दूर कर रहे हैं. क्या बच्चे यह नहीं जानेंगे कि जन्माष्टमी, विश्वकर्मा पूजा, गणेश चतुर्थी, तीज क्या है. हिन्दू बर्दाश्त यह नहीं करेगा.


ये भी पढ़ें: INDIA Meeting in Mumbai: 'इंडिया' गठबंधन ने गठन किया समन्वय समिति, तेजस्वी और ललन बनाएंगे '2024 स्पेशल प्लान'