पटना: बिहार में अपराध को लेकर बीजेपी (BJP) लगातार नीतीश (Nitish Kumar) सरकार को घेर रही है. इस मुद्दे पर बीजेपी जमकर महागठबंधन (Mahagathabandhan) सरकार पर निशाना साध रही है. वहीं, रविवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने इस मुद्दे पर नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार लॉ एंड ऑर्डर में पूरी तरह से फेल है. महागठबंधन के नेता कहते हैं कि बीजेपी बदनाम कर रही है. क्राइम रिपोर्ट दिखाते हैं. कई जगह लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. इसका नीतीश सरकार जवाब दे.


नीतीश सरकार को शर्म आनी चाहिए- गिरिराज सिंह 


गिरिराज सिंह ने कहा कि कुछ दिन पहले दानापुर में बालू माफिया के द्वारा एके 47 से गोलीबारी की गई. इस घटना में एक की मौत हो गई. इस तरह की घटना आज गया में हुई है. जहानाबाद में सरकारी अधिकारियों पर बदमाशों ने पिस्तौल तान दी. पत्रकारों की हत्या हुई और दारोगा की हत्या हुई. यह बीजेपी बोल रही है? नीतीश सरकार को शर्म आनी चाहिए.



अपराध को लेकर बिहार की राजनीति गरमाई


बता दें कि बिहार में अपराध को लेकर राजनीति गरमा गई है. इस मुद्दे पर सरकार और विपक्ष आमने-सामने है. इस मुद्दे पर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है. बीजेपी इस मुद्दे पर सरकार को घेर रही है. वहीं, अपराध को लेकर किए गए सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कहां अपराध है? बिहार में कम अपराध है. आंकड़ा देखिए. इस पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी बिहार को बदनाम करती है. दिल्ली में सबसे ज्यादा अपराध है. इन बयानों को लेकर बिहार में जमकर राजनीति हो रही है. सरकार और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: RCP Singh News: 2005 के नीतीश कुमार को याद कर आरसीपी सिंह कह गए बहुत कुछ, बोले- आज CM के कंट्रोल में कुछ नहीं है