Giriraj Singh: 'इन लोगों के लिए...', तेजस्वी यादव से गिरिराज सिंह ने की राहुल गांधी की तुलना, विदेश यात्रा पर भड़के
Giriraj Singh Attack Rahul Ganjhi: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लगातार विपक्ष पर हमलावर हैं. वहीं, रविवार को उन्होंने तेजस्वी यादव से लेकरराहुल गांधी तक को खूब सुनाया.
Giriraj Singh: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान के बाद पूरे देश की सियासत गरमाई हुई है. वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस पर राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने रविवार को कहा कि देश की राजनीति में अगर कोई बड़ा कलंक है तो वह राहुल गांधी हैं. बिहार के राजकुमार विदेश यात्रा पर गए थे और अब देश के राजकुमार विदेश यात्रा पर जाएंगे. इन लोगों के लिए राजनीति मनोरंजन का साधन है, जबकि नरेंद्र मोदी देश को अपना कर्तव्य मानते हैं और उसी के अनुसार काम करते हैं.
राहुल गांधी के बयान पर मचा है बवाल
बता दें कि राहुल गांधी के हिंदू को लेकर एक बयान पर बवाल मचा हुआ है. संसद में 2 जुलाई को राहुल गांधी ने हिंदू धर्म पर टिप्पणी करते हुए कहा था, यह अहिंसा का देश है. यह डरता नहीं. हमारे महापुरुष ने यह संदेश दिया डरो मत डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं. वहीं जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत करते हैं. राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी, बीजेपी और आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा था कि यह काफी गंभीर विषय है. यह महज संयोग है या फिर कोई प्रयोग की तैयारी है.
Begusarai, Bihar: Union Minister Giriraj Singh say, "In the country's politics, if there is a significant blight, it is Rahul Gandhi. The prince of Bihar went on a foreign trip, and now the prince of the country will go on a foreign trip. For these people, politics is a form of… pic.twitter.com/ovmV3EWjGT
— IANS (@ians_india) July 7, 2024
बीजेपी के निशाने पर राहुल गांधी
बता दें कि राहुल गांधी के हिंदू धर्म पर बयान के बाद पूरे देश में बीजेपी विरोध कर रही है. इसके साथ ही हिंदू वर्ग में भी आक्रोश है. इस मुद्दे पर खूब सियासत हो रही है. राहुल गांधी बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. जमकर बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहार का लाल अब ब्रिटेन की संसद में दिखाएगा अपना कमाल, कनिष्क नारायण चुने गए सांसद