Giriraj Singh: बिहार में 'इंडिया' और एनडीए गठबंधन के नेता लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर पूरी ताकत झोंके हुए हैं. इसको लेकर जमकर बयानबाजी भी हो रही है और दावे किए जा रहे हैं. इस बीच सोमवार को बीजेपी से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस लहर में सब साफ हो जाएंगे. चार जून के बाद लालू यादव और तेजस्वी यादव किसी मस्जिद में पड़े रहेंगे. 400 के पार हो चुका है. 


'मुसलमान-मुसलमान चिल्लाने से खाता नहीं खुलेगा आपका'


पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में लालू परिवार पर कार्रवाई की बात कही थी. इस पर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा था कि वो डरने वाले नहीं हैं. वहीं, इस पर गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू यादव डरे हुए और थके हुए हैं. इसलिए ऐसी बातों को लोगों के बीच रखने का काम करते हैं. लालू यादव का पूरा कुनबा सिर्फ मुसलमान-मुसलमान चिल्लाते रहा है, लेकिन मुसलमान-मुसलमान चिल्लाने से आपका खाता नहीं खुलेगा.


राहुल गांधी के बिहार दौरा पर साधा निशाना


वहीं , राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो तो अपने ही सुर में चलते हैं. उनको जो पर्चा बना दिया जाता है वो वही बोलते हैं. बिहार में राहुल गांधी के चुनावी दौरा पर उन्होंने कहा कि 'मुस मुड़हएन लोढ़ा होईएन'. अब उनके आने से क्या होगा? बता दें कि बिहार में जैसे-जैसे चुनाव अंतिम चरण की ओर जा रहा है वैसे-वैसे जुबानी जंग तेज हो गई है. दोनों गठबंधन के नेता एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस दौरान गिरिराज सिंह काफी आक्रामक हैं. आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर प्रहार कर रहे हैं और घेर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Elections 2024: 'चार तारीख को परिवारवाद पॉलिटिक्स का अंत हो जाएगा', राहुल गांधी पर संजय झा का बड़ा बयान