Giriraj Singh: 'हिंदुओं को तबाह बर्बाद...', 'इंडिया' की कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक के एजेंडा पर गिरिराज सिंह का वार
BJP Reaction: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लगातार 'इंडिया' गठंबधन पर हमलावर हैं. वहीं, बुधवार को उन्होंने 'इंडिया' की कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक पर जमकर निशाना साधा.
पटना: 'इंडिया' गठबंधन (India Alliance) की कोऑर्डिनेशन कमेटी की आज पहली बैठक थी. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने 'इंडिया' गठबंधन पर जबरदस्त हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'इंडिया गठबंधन' की मीटिंग हिंदुओं को तबाह बर्बाद और एक तरह से मिटा देने के लिए बैठक हो रही है. 'इंडिया' गठबंधन हिंदुओं को तबाह करने वाला गठबंधन है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के मंत्री ने अपने बयान से यह बात जाहिर कर ही दिया. इस बात पर 10 दिन हो गए, लेकिन राहुल गांधी के मुंह तक नहीं खुला. 'इंडिया' गठबंधन के कोई भी नेता ने बयान नहीं दिया. हिंदुओं को अपने धर्म के लिए खड़ा होने के लिए अपील की. हिंदुओं को अपने धर्म के लिए खुद ही खड़ा होना होगा.
पीएम से नीतीश की मुलाकात पर गिरिराज सिंह बोले
गिरिराज सिंह ने कहा कि जिनको जो बोलना है बोलने दीजिए. मैं चुनौती के साथ कह सकता हूं कि 10 दिन से ऊपर हो गए, लेकिन अभी तक ना राहुल गांधी की जुबान खुली है और न ही सोनिया गांधी माफी मांगी हैं. इसके साथ ही ना उद्धव ठाकरे, ना लालू यादव और ना नीतीश कुमार ने इस पर बयान दिया है. वहीं, नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात पर उन्होंने कहा कि लपक कर नीतीश कुमार ही गए थे तो पीएम मिल लिए.
नीतीश के पीएम मैटेरियल पर गिरिराज का तंज
वहीं, ललन सिंह और जेडीयू के नेता ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं 12-13 साल से यही देख रहा हूं कि वो पीएम मैटेरियल हैं और वह ऐसे मैटेरियल हैं कि राज्य में भी अपने बलबूते पर सरकार नहीं बना पाए. मैं बार-बार कहता हूं कि 2010 में इनको 115-116 सीट मिली और 2020 में घटकर 43 हो गई. मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: JDU Reaction:'तेजस्वी को भी राजनीति विरासत में मिली है लेकिन...', चिराग को लेकर सवाल पर JDU के मंत्री ने दिया जवाब