छपरा: भारतीय जनता पार्टी के नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम में बनियापुर के कन्हौली हाई स्कूल परिसर में संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधते हुए कहा कि हर कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है, लेकिन उन्हें ये भी तो पता होना चाहिए कि साल 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है. उन्होंने कहा कि एक मुख्यमंत्री ऐसा भी है जो अमरलती का पौधा है. अमरलती जो बगैर सहारा खड़ा नहीं हो सकता है. सत्रह साल में जो अपने पैर पर खड़ा न हो सका. वह अब पीएम बनने का गुलाबी ख्वाब देख रहा है.
विपक्ष की बैठक से कोई लाभ नहीं मिलने वाला है- गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने इशारों-इशारों में नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह डपोरशंखी नहीं बल्कि गिरगिट हैं, जो कभी भी रंग बदल सकता है. इनके जैसा रंग बदलने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य की आय काफी कम है. केंद्र सरकार की सहयोग पर ही इनका काम चल रहा है. जनता के विश्वास को तोड़ने वाले दल बदलू को इस बार जनता सबक सिखाएगी. जनता सबकुछ समझ रही है. ये दिल्ली में हुई विपक्ष की बैठक कर विपक्ष के शीर्ष नेताओं को खुश करने में जुटे हैं, लेकिन इससे उन्हें कोई लाभ नहीं मिलेगा.
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी बीजेपी
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए एक साल से भी कम समय बचा है. बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने 2019 में प्रदेश की 40 लोकसभा सीटों में से एक को छोडकर सभी पर जीत हासिल की थी लेकिन पिछले साल अगस्त में उसके बिहार में सत्ता से बाहर हो जाने के बाद से पार्टी को राज्य में कठिन दौर का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद से बीजेपी बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर काफी सक्रिय हो गई है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: चुनाव को लेकर सीएम नीतीश की आशंका पर अश्विनी चौबे का तंज, पूछा-चुनाव आयुक्त हैं क्या?