पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने शनिवार को महागठबंधन (Mahagathabandhan) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब कोई जहाज डूबने लगता है, तो हर कोई अपनी जान बचाने के लिए उसे छोड़ देता है. महागठबंधन वंशवादी राजनीति का प्रतीक है, जो इसके मुखिया कांग्रेस (Congress) और आरजेडी (RJD) है. लालू यादव (Lalu Yadav) जब जेल जाने लगे तो राबड़ी देवी मुख्यमंत्री बनी. अभी उपमुख्यमंत्री के पद से तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) हटे तो एक सदन के विरोधी नेता वो हैं और एक सदन के विरोध नेता उनकी मां हैं. कोई यादव कोई अति पिछड़ा नहीं दिखाई दिया.
'बेगूसराय में आए तो प्रचार वाहन को तोड़ दिया'
गिरिराज सिंह ने कहा कि महागठबंधन के साथ कौन रहेगा? अभी तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा पर निकले हुए हैं. यहां आतंक ही मचाए हैं. बेगूसराय में आए तो प्रचार वाहन को तोड़ दिया. कहीं गए तो मुक्का दिखा रहे हैं कहीं कह रहे हैं कुचल देंगे. ये तो एकदम आक्रोश में हैं व्याकुलता में हैं. वहीं, पटना में आयोजित जन विश्वास महा रैली के सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां का वीडियो दिखा दीजिएगा. यहां से भी कम भीड़ होगी.
खेला करने वालों के घर में ही खेला ही रहा है- गिरिराज सिंह
वहीं, आरजेडी के विधायकों की टूट पर एक दिन पहले गिरिराज सिंह ने कहा था कि खेला करने वालों के घर में ही खेला ही रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता इतनी बढ़ती जा रही है कि विपक्ष की डूबती नाव पर से सब भाग रहे हैं. बिहार में सत्ता गंवाने के बाद ये 'बेचैन भारत' हो गए हैं. ये उसी समय से एनडीए को तोड़ने और खेला होने की बात कह रहे थे. अब खेला करने वालों के घर में ही खेला हो रहा है. अब इनकी विश्वसनीयता कम हो रही है. यह इसी का परिचायक है.
ये भी पढे़ं: Nitish Kumar: BJP की सीटों के गणित पर PM मोदी के सामने सीएम नीतीश ने मिलाया सुर, गिरिराज का लिया नाम