पटना: पश्चिम बंगाल मे संदेशखाली मामले में दोषी शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) की गिरफ्तारी मामले में बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि इसकी गिरफ्तारी कोर्ट और बीजेपी (BJP) के दबाब के बाद हुई है. गिरिराज सिंह ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर हमला बोलते हुए कहा कि ममता बनर्जी महिला के नाम पर कलंक है. नाम ममता बनर्जी है लेकिन आज तक हमने ऐसा निर्मोही महिला मुख्यमंत्री को नहीं देखा है. इतना बड़ा बलात्कारी, अत्याचारी महिलाओं के साथ उत्पीड़न करने वाले को ममता बनर्जी ने बचा कर रखा. ममता बनर्जी को मुसलमान वोट चाहिए था.
कांग्रेस पर गिरिरज सिंह ने बोला हमला
गिरिराज सिंह ने कर्नाटक सरकार के द्वारा पशुपालन की जमीन को अल्पसंख्यक सेल में शामिल करने के फैसले पर कहा कि देश में इन दोनों बोर्ड की खातिर तुष्टिकरण की नीति माथे पर इतना नाच रहा है कि कांग्रेस सरकार और कांग्रेस पार्टी सारे मान मर्यादा को भूल गई है, जिस तरह से कर्नाटक की सरकार काम कर रही है तो कर्नाटक की सरकार का नाम बदलकर मुस्लिम लीग की सरकार रख देना चाहिए.
'ये कांग्रेस के लिए तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है'
आगे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर मुस्लिम लीग की सरकार भी होती तो ऐसा नहीं करती कि पशुपालन की जमीन को मुसलमानों के नाम कर दिया जाता. यह सब देश के लिए दुर्भाग्य है. बेहतर होता कि कांग्रेस पार्टी अपना नाम बदलकर मुस्लिम लीग कांग्रेस पार्टी रख ले. इससे राहुल भी खुश हो जाएंगे. उनको भी वहां उनकी ही वोट से जीतना है. देश का यह दुर्भाग्य है कि कभी मंदिरों के खिलाफ बोलना कभी हिजाब को परमिशन देना. ये कांग्रेस के लिए तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: RJD छोड़कर जाने वाले विधायकों को राबड़ी देवी ने कहा 'बेशर्म', बताया कितने रुपये में बिके