Lok Sabha Election 2024: गिरिराज सिंह ने CM नीतीश को दिया चैलेंज, कहा- हिम्मत है तो वाराणसी सीट से चुनाव लड़कर दिखा दें
Giriraj Singh Statement: बीजेपी नेता गिरिराज सिंह इन दिनों लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. वहीं, वाराणसी सीट को लेकर केंद्रीय मंत्री ने सोमवार को सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा.
बेगूसराय: यूपी के फूलपुर से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) लड़ने की बात को लेकर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इन दिनों चर्चा में हैं. वहीं, इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने सोमवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने नीतीश कुमार को चैलेंज देते हुए कहा कि नीतीश कुमार को जहां से मर्जी हो चुनाव लड़कर दिखा दें. बात रही वाराणसी (Varanasi Lok Sabha Seat) से चुनाव लड़ने की तो नीतीश कुमार मुंगेरीलाल के जैसे सपने ना देखें. वाराणसी की जनता अपना फैसला ले चुकी है. इस बार भी वाराणसी की जनता पुनः नरेंद्र मोदी को ही जिताएगी.
'नीतीश कुमार पूरे देश मे 20 जगह से चुनाव लड़ लें'
गिरिराज सिंह ने कहा कि नितीश कुमार कहीं से चुनाव लड़ जाएं कोई फर्ख नहीं पड़ता है क्योंकि ये जनता उन्हें जान चुकी है. पत्रकारों ने जब बीजेपी फायर ब्रांड नेता से पूछा कि नीतीश कुमार तो नालंदा से भी चुनाव लड़ने को तैयार हैं. इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री अपने पुराने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार एक दो जगह क्या पूरे देश मे 20 जगह से चुनाव लड़ लें, कोई फर्क नहीं पड़ता है. जनता उन्हें पूरी तरह से समझ चुकी है. जनता नीतीश कुमार को सातों खाने चित करने के मूड में आ चुकी है.
बिहार में तुगलकी सरकार चल रही है- गिरिराज सिंह
वहीं, केंद्रीय मंत्री बिहार में शासन व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश कुमार बिफरे. उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार अपने तुष्टिकरण राजनीति के कारण चैन की नींद में है और मेरे संसदीय क्षेत्र मे लगातार घटना घट रही है. आज कल बिहार में तुगलकी सरकार चल रही है. यह सरकार केवल वोट की राजनीति एवं तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. इसको लेकर लगातार हिन्दुओं की भावना को आहत पहुंचा रही है.
ये भी पढ़ें: Giriraj Singh: गिरिराज सिंह ने कड़े तेवर में बिहार सरकार पर किया प्रहार, सीएम नीतीश को बताया तुगलकी शासक