Giriraj Singh: 'तेजस्वी यादव ठीक ही कह रहे...', नेता प्रतिपक्ष की किस बात पर गिरिराज सिंह के मिल गए सुर?
Giriraj Singh statement on Tejashwi Yadav: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने बयान को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. वहीं, शनिवार को उन्होंने तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया दी.
Giriraj Singh: पूर्णिया इस बार बिहार की सबसे हॉट सीट बनी हुई है. इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़े रहे पप्पू यादव काफी सुर्खियों में रहे. इसके साथ ही इस सीट को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान का काफी चर्चा में है. इस पर बीजेपी सांसद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता तो नारा ही लगा रहे हैं कि अबकी बार 400 के पार और तेजस्वी यादव पूर्णिया में जाकर ठीक ही कह ही रहे हैं 'इंडिया' को नहीं दें तो एनडीए को वोट दे दीजिए. पूर्णिया में वो खुद कह रहे हैं. नर्वस कौन है? ये जनता देख रही है.
तेजस्वी यादव ने दिया था ये बयान
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार की पांच सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ. इनमें पूर्णिया में भी वोटिंग हुई. वहीं, यहां चुनावी प्रचार करते हुए एक रैली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि 'आप इंडिया गठबंधन को चुनिए. अगर आप इंडिया गठबंधन की बीमा भारती को नहीं चुनते हैं, तो आप एनडीए को चुनो'
#WATCH तेजस्वी यादव ने पूर्णिया में जाकर कह दिया कि पूर्णिया में INDIA गठबंधन को वोट नहीं दें तो NDA को वोट दे दें...: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बेगुसराय pic.twitter.com/LMrFAKYs9R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
पूर्णिया में है दिलचस्प मुकाबला
हालांकि चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने पूर्णिया सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई मुद्दों पर जवाब दिया था. इस दौरान तेजस्वी यादव ने अपने बयान पर भी सफाई दी थी. उन्होंने कहा था कि 'हमने यह कहा था कि संविधान को बचाना है तो इंडिया को वोट करें, अन्यथा एनडीए चुनाव जीत गई तो संविधान खतरे में पड़ जाएगा. हमारे देश में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है. कोई भी व्यक्ति कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि पप्पू यादव इससे पहले भी कई चुनाव लड़ चुके हैं, क्या हश्र हुआ है, सबको पता है.'
बता दें कि बिहार में दूसरे चरण के चुनाव में पूर्णिया सीट सबसे चर्चा में रही. यहां मुकाबला दिलचस्प बना हुआ है. पूर्णिया में जदयू के संतोष कुशवाहा और राजद की बीमा भारती के साथ पप्पू यादव के बीच कांटे की टक्कर है. पप्पू यादव ने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरकर मुकाबला रोचक बना दिया है.
ये भी पढे़ं: Munna Shukla: '90 के दशक वाला जिन्न निकलेगा', मुन्ना शुक्ला के बयान पर चिराग बोले- अभियान भारी पड़ेगा