Giriraj Singh: राजधानी पटना में आज (19 जुलाई) टेक्सटाइल क्षेत्र में बिहार के विकास और उद्योग स्थापित करने के लिए इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया गया. जिसमें केंद्रीय टेक्सटाइल कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा सहित उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा शामिल हुए. इन्वेस्टर मीट में संवाददाता सम्मेलन के दौरान केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार सरकार के लिए इन्वेस्टर मीट रखा गया है. 90% ऐसे इन्वेस्टर हैं जो पहली बार बिहार आए हैं. उड़ीसा, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में उद्योग को बढ़ाया जाएगा.


'बिहार से फ्रेंडली हो जाए इन्वेस्टर'


विपक्ष को गिरिराज सिंह ने कहा बिहार को बदनाम नहीं करें. यहां इन्वेस्टर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक इन्वेस्टर मुझे मिले और कहे कि हमने 50 प्रोसेसिंग किया, लेकिन सरकार बदल गई तो हमने छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि बेतिया में काम हो रहा है, बेगूसराय भी इन्वेस्टर पहुंच रहे हैं. हम चाहते हैं कि एक जगह पहले अच्छी तरह से हो जाए. इन्वेस्टर बिहार से फ्रेंडली हो जाए तो धीरे-धीरे अन्य जिलों में उद्योग लगाया जाएगा. गया, भागलपुर में हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट का सेंटर लगेगा. आने वाले दिनों में 400 करोड़ का ड्रेस बिहार में ही बनेगा. 


गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना


आगे केंद्रीय मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि वह पहले जवाब देंगे कि उनके पास पांच विभाग था. पांच विभाग में उन्होंने क्या-क्या काम किया? कितना रोजगार दिया? वहीं, बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि टेक्सटाइल क्षेत्र में इन्वेस्टर मीट किया गया है. विभिन्न राज्यों से दक्षिण भारत से भी सबसे अधिक इन्वेस्टर पहुंचे हैं. बहुत लोग ऐसे हैं जो प्रथम बार बिहार आए हैं.


ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: जीतन सहनी के हत्याकांड के बाद CM नीतीश के बदले तेवर, बैठक कर अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश