Giriraj Singh: गिरिराज सिंह ने मुसलमानों को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- 'मेरे पूर्वजों से बहुत बड़ी भूल हुई, अगर...'
Giriraj Singh Statement: गिरिराज सिंह ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बेगूसराय में शिवलिंग टूटा और चार दर्जन हिंदूओं का नाम आया.
पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. शुक्रवार को उन्होंने हिंदू-मुस्लिम को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि 75 साल पहले देश का बंटवारा हुआ, मेरे पूर्वजों से बहुत बड़ी भूल हुई, अगर उस समय सारे मुसलमान चले गए होते पाकिस्तान आज भारत की ये दुर्दशा नहीं होती. हमें जातियों में बांटा जाता है, जब वो गला काटते हैं तो धर्म पूछकर काटते हैं. हमारी यही दुर्दशा है. सरकार की तुष्टिकरण ही इसकी बड़ी वजह है. पहले भी कहा है कि बेगूसराय में शिवलिंग टूटा और चार दर्जन हिंदूओं का आया.
10-20 साल बाद इसका खामियाजा भुगतेंगे- गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर मस्जिद टूटता तो पूरा बेगूसराय मुसलमनों के उत्पाद से जलता और क्या प्रशासन मुसलमनों का नाम केस में देता? नहीं देता. ये तुष्टिकरण है. इस तुष्टिकरण के बारे में लोग नहीं सोचा तो 10-20 साल बाद इसका खामियाजा भुगतेंगे. तुष्टिकरण, सत्ता और वोट बैंक की वजह से सरकार कार्रवाई नहीं करती है. नीतीश कुमार और लालू यादव मुसलमान-यादव इत्यादी की संख्या के बारे में सोच रहे हैं. इससे तालमेल ठीक हो जाएगा, लेकिन ये लोकतंत्र को बचना है तो भारत की अस्मिता को बचना होगा.
नीतीश सरकार पर साधा निशाना
वहीं, केंद्रीय मंत्री ने नीतीश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव की सरकार ने सनातन हिन्दू को अपमानित करने का बीड़ा उठाया है. इसी तरह उनके मंत्री ने रामायण को अपमानित किया. यह लोग हिंदुओं के सहिष्णुता को बार-बार चैलेंज कर रहे हैं. उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए सत्तारूढ़ दल के मंत्रियों और विधायकों को कहा कि इनमें हिम्मत है तो जिस तरह सनातन धर्म और धार्मिक विश्वासों पर चोट करते हैं, उसी तरह दूसरे धर्म या उसके प्रतीकों पर बोलकर दिखाएं.