Giriraj Singh: तेजस्वी को लेकर लालू यादव की चाहत पर गिरिराज सिंह का कड़ा प्रहार, खुले दिल से की पीएम मोदी की तारीफ
Giriraj Singh Statement: बीजेपी नेता गिरिराज सिंह लगातार विपक्षी पार्टियों पर हमलवार रहते हैं. वहीं, रविवार को परिवारवाद के मुद्दे पर जमकर निशाना साधा.
पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने रविवार को विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. परिवारवाद को लेकर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि वे (पीएम मोदी) राष्ट्र के लिए जीते हैं राष्ट्र के लिए मरते हैं, बाकी राजनीतिक दल अपने वंश को बढ़ाते हैं. लालू यादव (Lalu Yadav) अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हैं, मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने बना दिया. पूरे देश में ये 'इंडिया' गठबंधन ('I.N.D.I.A' Alliance) अपने परिवारवाद का है. नरेंद्र मोदी राष्ट्रवाद के प्रतीक हैं.
पीएम मोदी देश के लिए काम करते हैं- गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि 2014 में प्रथम दिन उन्होंने संसद को प्रणाम किया. उनकों क्या है? वो संत आदमी हैं. उनके अकाउंट में पैसा नहीं, कोई जमीन नहीं, मकान नहीं, वो राष्ट्र के लिए जीते हैं और मरते हैं. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन की पार्टियां अपने-अपने परिवार के लिए काम करती हैं, जबकि पीएम मोदी देश के लिए काम करते हैं. लोग निश्चित रूप से उसे वोट देंगे जो परिवार के बजाय देश को प्राथमिकता देंगे.
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्टिव
बता दें कि बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर काफी एक्टिव दिख रही है. दिल्ली में अभी दो दिवसीय अधिवेशन की आयोजन की थी. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हो रही बीजेपी मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में रविवार को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह के साथ ही बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि बैठक में मोदी सरकार की उपलब्धियों, राज्य सरकारों के कामकाज एवं दोनों दोनों ही स्तरों पर सरकारों द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: नौकरी के मुद्दे पर आर-पार के मूड में तेजस्वी, सीएम नीतीश के पुराने वीडियो शेयर कर लिए मजे