पटना: राजधानी पटना की सड़कों (Bihar Teacher Protest) पर मंगलवार को काफी संख्या में नियोजित शिक्षक बगैर शर्त राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर उतरे हुए हैं. गर्दनीबाग धरना स्थल पर 20,000 से ज्यादा शिक्षक लोग पहुंचे हैं. इस पर बीजेपी (BJP) के फायर बिग्रेड नेता हरी भूषण ठाकुर बचोल (Thakur Bachol) ने कहा कि शिक्षकों के साथ अन्याय हो रहा है. शिक्षक को पहले बहाली करते हैं अब उनका अधिकार है वह नहीं दे रहे हैं. वहीं, शिक्षकों के आंदोलन पर आरजेडी (RJD) विधायक भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) ने कहा कि शिक्षक लोग आंदोलन कर रहे हैं और आंदोलन सबका अधिकार है. मैं उनके आंदोलन पर कुछ नहीं कहूंगा लेकिन शिक्षकों के हित की बात महागठबंधन ही करेगा.
निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डरे हुए हैं- हरी भूषण ठाकुर बचोल
हरी भूषण ठाकुर बचोल ने कहा कि आरजेडी ने 10 लाख रोजगार की बात की है, लेकिन यह लोग शिक्षकों को बेरोजगार कर रहे हैं. बीजेपी इनके अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगी हम लोग बीते 13 जून को आंदोलन कर शिक्षकों की मांग को उठाएंगे. उन्होंने फोन टैपिंग मामले पर कहा कि निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डरे हुए हैं इसलिए वह अपने विधायक विधान पार्षद और नेताओं का फोन टैपिंग करवा रहे हैं. उनकी हताशा साफ दिख रही है जनता 2024 में और 2025 में भी उनको सबक सिखाएगी. जनता सब कुछ देख रही है.
महागठबंधन की बैठक पर बोले भाई वीरेंद्र
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि 11 विभाग उनके पास है और विदेश का दौरा कर रहे हैं. किसी भी विभाग में नहीं जाते हैं. बीजेपी का वे क्या पोल खोलेंगे? जनता उनका पोल चुनाव में खोलेगी. वहीं, आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि अभी शिक्षकों के लिए काम किया जा रहा है. काफी संख्या में बहाली भी निकाली गई है. शिक्षक लोग जानते हैं कि बीजेपी के लोग सिर्फ राजनीति करते हैं इसलिए वह सब कुछ समझ रहे हैं. महागठबंधन की बैठक पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसी को कुछ विशेष नहीं कहा, सिर्फ इतना कहा कि बीजेपी मौका खोजती है इसलिए आप लोग बयानबाजी से बचें, सोंच समझकर ही बयानबाजी कीजिए.
बीजेपी पर बोला हमला
वहीं, बीजेपी के द्वारा लगाया जा रहा है आरोप पर आरजेडी नेता ने कहा कि बीजेपी क्या आरोप लगाती है उससे मुझे कोई मतलब नहीं है. बीजेपी तो 27 जून को कह रही थी कि पवार एंड फैमिली घोटालेबाज है. भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है वे जेल की चक्की पिसेंगे और अजीत पवार उनसे जाकर मिल गए तो पवित्र हो गए, लेकिन बिहार की जनता सब कुछ देख रही है. बिहार ने जब जब अंगड़ाई लिया है सत्ता परिवर्तन हुआ है और आगामी लोकसभा चुनाव में यह दिखेगा.
ये भी पढे़ं: Supaul News: सुपौल में कोसी का दिखने लगा कहर, तेज धार से कटाव शुरू, इन इलाकों के 100 से अधिक घर चपेट में आए