Hari Manjhi Statement: एनडीए में बिहार की सीटों का बंटवारा हो गया. इस बार कई सीटों में फेरबदल भी किया गया है. गया सीट पहले जेडीयू के पास थी अब जीतन राम मांझी की पार्टी को मिल गई है. इसको लेकर अब राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. इस पर बीजेपी से पूर्व सांसद हरि मांझी ने एक्स पर कहा कि गया जी सीट से एनडीए के सहयोगी दल 'हम' पार्टी को मेरी तरफ से पूर्ण समर्थन है.


हरि मांझी ने दिया नारा


हरि मांझी ने एक्स पर लिखा कि गया जी सीट से एनडीए के सहयोगी दल 'हम' पार्टी लड़ेगी. मेरी तरफ से 'हम' पार्टी को पूर्ण समर्थन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जिस पवित्र कार्य राष्ट्र निर्माण के मिशन के तहत विकास कार्य को कर रहे हैं उसके लिए हम सब को एकजुट होकर मोदी जी को सशक्त करना है. ऐसे भी हमारी पार्टी का नारा है Nation First, Party Next, Self last, वन्दे मातरम्'



जीतन राम मांझी की पार्टी को मिली एक सीट


बिहार में एनडीए गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है. बिहार में बीजेपी 17 और जेडीयू 16 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, चिराग पासवान की पार्टी हाजीपुर सहित 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जबकि, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के खाते में एक-एक सीट गई है. इस एलान के बाद एनडीए में बिहार की सीटों को लेकर सभी कयासों पर विराम लगगया. वहीं, जीतन राम मांझी की पार्टी को गया सीट मिली है. यह सीट पहले जेडीयू के खाते में थी. इस सीट से 2019 के चुनाव में विजय मांझी ने जीत दर्ज की थी. उससे पहले बीजेपी के टिकट से हरि मांझी ने जीत दर्ज की थी.


ये भी पढे़ं: JDU Reaction: 16 सीट मिलने पर जेडीयू में है संतोष? अशोक चौधरी ने सीएम नीतीश का नाम लिए बिना कही ये बात