Bihar Politics: क्या जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार की बढ़ेगी मुश्किलें? एक्शन की तैयारी में BJP, खनन से जुड़ा है मामला
JDU MLC Neeraj Kumar News: बिहटा में बालू खनन कांड को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसको लेकर बीजेपी एमएलसी जीवन कुमार ने जेडीयू पर हमला बोला है.
![Bihar Politics: क्या जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार की बढ़ेगी मुश्किलें? एक्शन की तैयारी में BJP, खनन से जुड़ा है मामला BJP leader Jeevan Kumar attacks JDU MLC Neeraj Kumar over sand mining incident in Bihta Bihar Bihar Politics: क्या जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार की बढ़ेगी मुश्किलें? एक्शन की तैयारी में BJP, खनन से जुड़ा है मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/19/22656dc09372c752e8145c305c0d33331681903865116624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: राजधानी पटना के बिहटा में कुछ दिन पहले बालू माफिया (Sand Mafia) ने माइनिंग इंस्पेक्टर की पिटाई कर दी थी. इसको लेकर बिहार की राजनीति में बयानबाजी शुरू हो गई है. जेडीयू (JDU) ने बीजेपी (BJP) के एमएलसी जीवन कुमार (MLC Jeevan Kumar) पर इसको लेकर गंभीर आरोप लगाया. इस पर एमएलसी जीवन कुमार ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जेडीयू के लोग हार की हताशा मिटाने के लिए अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. मुझ पर आरोप लगा रहे हैं. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU Spokesperson Neeraj Kumar) और मंजीत सिंह माफी मांगे. माफी नहीं मांगे तो उनको मानहानि का मुकदमा (Defamation Suit) झेलना पड़ेगा. सरकार में बैठे लोग खनन माफिया हैं और खनन माफिया के संरक्षणकर्ता और साझेदार भी हैं. बिहटा की घटना के जिम्मेदार सिर्फ नीतीश कुमार और उनकी सरकार में बैठे लोग हैं.
बालू माफिया को लेकर नीतीश कुमार मूक दर्शक हैं- बीजेपी
बीजेपी एमएलसी जीवन कुमार ने कहा कि एमएलसी चुनाव में जेडीयू की हार हुई है और बीजेपी की रिकार्ड जीत हुई है, यह बात जेडीयू को नहीं पच रही है. बिहटा में हुए बालू कांड का निंदा करता हूं, यह नीतीश सरकार की विफलता है. महागठबंधन में शामिल कांग्रेस नेता अवैध बालू खनन मामले को लेकर नीतीश कुमार को समझा रहे हैं कि इसमें बड़े-बड़े अधिकारी शामिल हैं. इस बात को नीतीश कुमार समझ नहीं पा रहे हैं. नीतीश कुमार इस मामले में मूक दर्शक बने हुए हैं.
बिहटा में सोमवार को हुई थी घटना
बालू ओवरलोडिंग की चेकिंग के दौरान सोमवार को बालू माफिया ईंट-पत्थर से पुलिस की टीम पर बिहटा में हमला कर दिया था. माइनिंग टीम के सदस्यों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा. पुलिस के कई जवान भाग गए लेकिन इंस्पेक्टर घिर गईं. कुछ उपद्रवी महिला माइनिंग इंस्पेक्टर को जमीन पर घसीट-घसीट कर पीटते दिखे थे. इस घटना में माइनिंग इंस्पेक्टर सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद बिहार में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है.
ये भी पढे़ं: योगी से लेकर PM मोदी तक... JDU ने मांगे इन सवालों के जवाब, कहा- नीतीश की बराबरी के लिए लेना होगा 1000 बार जन्म
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)