JP Nadda Statement: कैलाशपति मिश्र की जयंती समारोह में जेपी नड्डा ने भरी हुंकार, लालू-नीतीश की विचारधारा पर किया कटाक्ष
Kailashpati Mishra Birth Anniversary: पटना के बापू सभागार में कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती समारोह में बीजेपी के कई दिग्गज पहुंचे. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबोधित किया.
पटना: बिहार बीजेपी राजधानी पटना के बापू सभागार में गुरुवार को कैलाशपति मिश्र (Kailashpati Mishra) की 100वीं जयंती समारोह में मना रही है. इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) शामिल हुए. इस दौरान जेपी नड्डा ने कैलाशपति मिश्र (Kailashpati Mishra) के जीवन पर प्रकाश डाला. बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ताओं को कई संदेश भी दिए. इसके साथ ही उन्होंने महागठबंधन सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण के आंदोलन के समय मुझे याद है कि कदम कुआं में मैं जयप्रकाश नारायण के घर के आसपास कभी ना कभी किसी न किसी बहाने आया करता था. सुशील मोदी, रविशंकर, राजेंद्र गुप्ता अश्विनी चौबे ये सब लोग उन दिनों जय प्रकाश नारायण के साहित्य में आंदोलन को आगे बढ़ने का काम कर रहे थे.
उस समय लालू और नीतीश भी कदम कुआं के चक्कर लगाया करते थे. ये लोग कहां से चले थे और सत्ता सुख के लिए समझौता करने वाले इन लोगों की राजनीतिक विचारधारा कहां से चली गई और कहां पहुंच गए. संपूर्ण क्रांति और सामाजिक न्याय से निकलकर ये कहां पहुंच गए. यह अभी हम सब लोगों ने देखा.
लालू-नीतीश पर साधा निशाना
जेपी नड्डा ने कहा कि मैंने बिहार को मुसीबत में देखा है, मैंने बिहार में नेतृत्व को किस तरीके से समझौता करते हुए लोगों को हितों के खिलाफ काम करते हुए देखा है. मैंने वह भी समय देखा है जब कांग्रेस पार्टी को एक तरफ समर्थन मिलता था और कांग्रेस पार्टी अपने लोगों के हित के सिवाय कुछ नहीं की. लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा वह भी हमने देखा है जब सामाजिक न्याय का नारा लगा करके आने वाले लोग अपने परिवारों की और अपने घरों में अपने तिजोरियों में धन भरने की सिवाय कोई काम नहीं किया, लेकिन मैं यह गौरव के साथ कह सकता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में बिहार को हमेशा मुख्य धारा में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
दरभंगा एम्स का उठाया मुद्दा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में पहला ऑल इंडिया मेडिकल साइंस अस्पताल अटल बिहारी वापजेपी ने दिया. अब दूसरा ऑल इंडिया मेडिकल साइंस अस्पताल दरभंगा में नरेंद्र मोदी ने दिया. मैं स्वास्थ्य मंत्री था नीतीश बाबू से मांग-मांग के थक गया, आप जमीन दे दो. बोले मेडिकल कॉलेज के ऊपर ही बना दो. मैंने कहा नहीं मुझे नई जगह चाहिए. आज भी भारत सरकार में ऑल इंडिया मेडिकल साइंस अस्पताल दरभंगा के लिए पैसा रखा हुआ है. जैसे ही आगे काम शुरू होगा उसको पूरा किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने 1000 करोड़ रुपए 5 मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए दिए. आप बताइए सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के लिए आपको 2000 करोड रुपए से ज्यादा दिया.
जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं से की अपील
आगे बीजेपी नेता ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लगा सम्राट चौधरी का एक वक्तव्य उन्होंने कहा अब हम कंधे पर बैठना छोड़ चुके हैं. मैं उनकी बात को याद रखूंगा. समय आ गया है कि हम अपने कंधे मजबूत होकर के 2024 में संपूर्ण चुनाव जीते. 2024 और 2025 में विशुद्ध भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएं. इस जन्म शताब्दी स्व. कैलाशपति मिश्र को सही मायने में श्रद्धांजलि यही होगी कि 2024 में संपूर्ण एनडीए की सीट जीत कर हम दिल्ली में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएंगे और कैलाशपति मिश्रा को सच्ची श्रद्धांजलि वही होगी कि 2025 में भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलेगा और हमारी सरकार बनेगी.