Exclusive: मनोज तिवारी को देख तेजस्वी यादव को भागना पड़ा? सांसद और भोजपुरी स्टार का abp न्यूज पर खुलासा
By Polls Gopalganj: बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार चल रहा. शुक्रवार को मनोज तिवारी ने गोपालगंज में रोड शो किया. उन्होंने एबीपी से उपचुनाव को लेकर खास बातचीत की.
गोपालगंज: बिहार की दो सीटें गोपालगंज और मोकामा में तीन नवंबर को उपचुनाव (Bihar By Elections 2022) की वोटिंग है. एक नवंबर को चुनाव का अंतिम प्रचार होगा. दोनों सीटों पर बीजेपी और महागठबंधन का आमना-सामना मुकाबला है. शुक्रवार को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwai) ने गोपालगंज में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने एबीपी से खास बातचीत की. उन्होंने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मेरे रोड शो को देखते हुए उन्होंने अपना रोड शो कैंसिल कर दिया. वह जनता का मूड देखते हुए भाग निकले. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी की जीत का भी बड़ा दावा किया है.
बीजेपी को मिल रहा अपार जनसमर्थन
उपचुनाव के बारे में सवाल करने पर हंसते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि उपचुनाव को लेकर गोपालगंज में तो कोई मुकाबला ही नहीं है. कल मेरा और तेजस्वी दोनों का रोड शो था. वहीं जब मैं निकला तो बीजेपी को जनता का अपार समर्थन मिला. यह देख कर तेजस्वी को अपना रोड शो कैंसिल करना पड़ गया. जनता का मूड देखकर वह भाग निकले. कहा कि रोड शो के दौरान अपार भीड़ थी. गोपालगंज में बीजेपी को अपार जनसमर्थन मिल रहा है.
जनता देगी बीजेपी का साथ
उन्होंने कहा कि सुभाष सिंह जितनी वोटों से जीते थे उससे कई अधिक ज्यादा वोटों से उनकी पत्नी चुनाव जीतेंगी. तिवारी ने कहा कि गोपालगंज का चुनाव एक चीज और भी तय करेगा कि बिहार में जिस तरह जनादेश का अपमान हुआ वह अपमान बिहार की जनता स्वीकार करती है या नहीं करती है.
मोकामा उपचुनाव में किया जीत का दावा
मनोज तिवारी ने दावा किया कि मोकामा में भी इस बार बीजेपी चुनाव जीतेगी. तिवारी ने कहा कि मोकामा की हाव भाव से पता लग रहा है और जो सूचनाएं मिल रहीं हैं उससे लगता है कि बीजेपी मोकामा में चुनाव अच्छे मतों पर जीतेगी. उन्होंने कहा कि एक नवंबर को हम मोकामा जा रहे हैं. वहां रोड शो करेंगे. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से कहा कि आप वहां पहुंचे और देखें कि किस तरह जनता का समर्थन बीजेपी को मिल रहा है.
अरविंद केजरीवाल करते चुनावी स्टंट
अरविंद केजरीवाल के भारतीय नोट पर लक्ष्मी गणेश की फोटो वाली मांग पर भी मनोज तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. तिवारी ने कहा कि वो मांग भी पूरी होगी, लेकिन ये उनका चुनावी स्टंट है. उन्होंने कहा कि उनकी इस मांग से सवाल ये उठता है कि कहीं ये चुनावी मांग तो नहीं है? कहीं वो चुनाव के बाद तो नहीं बदल जाएंगे? एक महीने पहले आम आदमी पार्टी के एक मंत्री ब्रह्मा विष्णु महेश श्री राम श्री कृष्ण को गाली देते हुए सार्वजनिक रूप से देखे गए थे. सिर्फ गाली ही नहीं ये लोग यह कहते हैं कि उनको मानो ही नहीं और वे मंत्री अभी आम आदमी पार्टी में बने हुए हैं.
बीजेपी शुरू से मंदिरों को बनवाने का कर रही कार्य
भारतीय जनता पार्टी की सोच ही ऐसी थी तभी भगवान श्री राम का मंदिर अयोध्या में बन रहा हैं. ये लोग तो कहते थे कि राम मंदिर के स्थान पर अस्पताल बनवा दो यूनिवर्सिटी बनवा दो. ये लोग हमेशा विरोध करते रहे हैं. जब राम मंदिर के लिए जन जागरण रथ यात्रा निकली थी तो यही लोग बंद करवाने का काम करते थे. इन लोगों की मांग एक चुनावी फव्वारा है, लेकिन यही बात भारतीय जनता पार्टी के हृदय में है.
बीजेपी सभी धर्मों का सम्मान करते हुए हिंदू धर्म और हिन्दू धर्म के सभी देवी देवता के सम्मान का काम करती है. काशी विश्वनाथ को बनवाया गया, महाकाल को बनवाया गया, जैसे केदारनाथ बनी वैसे ही यह कार्य भी होगा, लेकिन देखना होगा कि कानून संगत क्या हो सकता है? हम हिंदू धर्म का उत्थान चाहते हैं, लेकिन किसी धर्म को अपमान करके नहीं.
यह भी पढ़ें- Nalanda News: ब्राउन शुगर के साथ नाबालिग समेत दो गिरफ्तार, कॉल से होती है डीलिंग, सरगना को ढूंढ रही पुलिस