BJP Reaction: क्या मंत्रिमंडल विस्तार में कोई पेंच फंसा है? मंत्री प्रेम कुमार ने जीतन राम मांझी को लेकर दिया बड़ा बयान
Prem Kumar Statement: बिहार की सिसायत को लेकर मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार और मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा तुरंत होगा. एनडीए में कहीं कोई पेंच नहीं है.
![BJP Reaction: क्या मंत्रिमंडल विस्तार में कोई पेंच फंसा है? मंत्री प्रेम कुमार ने जीतन राम मांझी को लेकर दिया बड़ा बयान BJP leader Minister Prem Kumar statement regarding Bihar cabinet expansion and Jitan Ram Manjhi ann BJP Reaction: क्या मंत्रिमंडल विस्तार में कोई पेंच फंसा है? मंत्री प्रेम कुमार ने जीतन राम मांझी को लेकर दिया बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/03/115355851e93677e8678876f3ad75aef1706944851199624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: मंत्रिमंडल विस्तार के मुद्दे पर बिहार में खूब सियासत हो रही है. इस पर जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के बयान के बाद कयासों का दौर भी शुरू हो गया है. वहीं, बीजेपी से मंत्री प्रेम कुमार (Prem Kumar) ने शनिवार को कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार (Bihar Cabinet Expansion) में देरी नहीं होगी. मंत्रिमंडल का विस्तार और मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा तुरंत होगा. एनडीए (NDA) में कहीं कोई पेंच नहीं है. सब कुछ ठीक है. 'हम' संयोजक की मांग पर उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी को अपनी बात रखने का अधिकार है. एनडीए में सभी दल मिलकर तय करेंगे कि किस पार्टी से कितना मंत्री बनेगा.
'खेला तो हम लोग बिहार में लोकसभा चुनाव में करेंगे'
प्रेम कुमार ने कहा कि एनडीए के सभी दलों के बीच मंत्रिमंडल विस्तार और विभागों के बंटवारे पर बातचीत चल रही है. 12 फरवरी को एनडीए सरकार को बहुमत साबित करना है. तेजस्वी कोई खेला नहीं कर पाएंगे. जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. खेला तो हम लोग बिहार में लोकसभा चुनाव में करेंगे. सभी 40 जीतेंगे व देश में प्रचंड बहुमत से सरकार फिर बनाएंगे. वहीं, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने मांझी को सीएम बनने का ऑफर दिया है इस दावे पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई दम नहीं है. बिहार में एनडीए सरकार 2025 तक चलेगी. कार्यकाल पूरा करेगी.
'हम' की बड़ी मांग
सवाल उठ रहा है कि क्या एनडीए में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है? जीतन मांझी ने एक और मंत्री पद की मांग की है. उन्होंने कहा कि मुझे महागठबंधन से सीएम पद का ऑफर था. मैंने ठुकरा दिया था. मांझी अपनी पार्टी के विधायक अनिल सिंह को भी मंत्री बनाना चाहते हैं. वहीं, मांझी के बेटे संतोष सुमन को मंत्री बनाया गया है, लेकिन मांझी संतुष्ट नहीं हैं. 12 फरवरी को बहुमत एनडीए सरकार को साबित करना है. आरजेडी दावा कर रही है कि 12 फरवरी को बड़ा खेला होगा.
अखिलेश सिंह ने मांझी को दिया है ऑफर
बता दें कि 28 जनवरी को बिहार में एनडीए सरकार बन गई थी. सीएम नीतीश व 8 मंत्रियों ने शपथ ली, लेकिन अब तक मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है न मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. वहीं, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद ने अखिलेश सिंह ने कहा है कि मांझी महागठबंधन में आते हैं तो सीएम बना देंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)