पटना: कृष्णा चेतना विचार मंच संगठन की ओर से गुरुवार को अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यह राजनीति कार्यक्रम था. इसमें बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary), नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा भी नहीं आए थे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आए और बिहार के कोने कोने से यादव समाज के लोग पहुंचे थे. इस कार्यक्रम को लेकर बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव ने कहा कि मोहन यादव को पटना बुलाकर लोक सभा चुनाव के लिए यादव समाज को साधने की कोशिश नहीं की जा रही है. मोदी जी सबका साथ सबका विकास के रास्ते पर चलते हैं. हम लोग सब को साथ लेकर चल रहे हैं. बिहार में यादव समाज बीजेपी के साथ है. 2019 के लोकसभा चुनाव में आरजेडी का बिहार में खाता भी नहीं खुला था. यादव समाज आरजेडी का गुलाम नहीं है. 


बीजेपी को हर वर्ग का वोट मिलता है- नवल किशोर यादव 


नवल किशोर यादव ने कहा कि सभी समाज के लोग मोदी जी के साथ हैं. आरजेडी के वोट बैंक को तोड़ने की कोशिश हमलोग नहीं कर रहे हैं. बीजेपी को हर वर्ग का वोट मिलता है. यादव समाज को वोटबैंक के रूप में आरजेडी ने इस्तेमाल किया. मोहन यादव गरीब का बेटा है. मुख्यमंत्री बना. बिहार आए इसलिए महागठबंधन बेचैन है. आरजेडी में तो एक ही परिवार का लोग मंत्री हैं.


बीजेपी के कई नेता हुए शामिल


वहीं, इस कार्यक्रम में पहुंचे सदस्यों ने कहा कि इस संगठन के लोगों ने हम लोगों को भी आमंत्रित किया था इसलिए हम लोग वहां गए थे. हम लोग भी यदुवंशी हैं. मंच पर हम लोग बैठे भी नहीं. हम लोग मोहन यादव को सम्मानित किए और दर्शक दीर्घा में जाकर बैठ गए. यह बीजेपी का कार्यक्रम नहीं था. बता दें कार्यक्रम में बीजेपी के तमाम दिग्गज यादव नेता मौजूद रहे जैसे पूर्व मंत्री पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधायक नंद किशोर यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद रामकृपाल यादव, सांसद अशोक यादव, पूर्व मंत्री व विधायक राम सूरत राय, एमएलसी नवल किशोर यादव. एक एक कर सभी ने सीएम मोहन यादव को सम्मानित किया.


ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले JDU विधायक का बड़ा बयान, कहा- 'अगर CM नीतीश BJP के साथ गए तो...'