Lok Sabha Election 2024: NDA में नीतीश की वापसी के सवाल पर नीरज बबलू ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'सीएम RJD से...'
BJP Statement: बिहार की राजनीति में एनडीए में वापसी को लेकर नीतीश कुमार की एक बार फिर खूब चर्चा हो रही है. इस पर बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने बयान दिया.
सहरसा: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह छातापुर के बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने की चर्चा को लेकर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि ऐसी चर्चा से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. नीतीश कुमार खुद परेसान हैं और मुझे लगता है कि नीतीश कुमार आरजेडी से परेसान हैं. लालू यादव जिस तरह से अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए दबाब बनाए हुए हैं इस बात से परेसानी दिख रही है, लेकिन आप यह तय मानिए कि बीजेपी को किए ऐसे छोटे मोटे पार्टी की आवश्यकता नहीं है. बीजेपी अपने काम के दम पर अपने कार्यकर्ताओं के बल पर इतनी मजबूत हो चुकी है कि आने वाले हर एक चुनाव में भारतीय जनता पार्टी मैक्सिमम सीट जीतेगी.
सनातन धर्म के मुद्दे पर बोले बीजेपी विधायक
नीरज कुमार बबलू ने कहा कि लोकसभा में हम लोग 40 की 40 सीट जीतेंगे और 2025 में हम लोग भारतीय जनता पार्टी की सरकार बिहार में बनाएंगे, ये पूरी तरह तय है. इसलिए ऐसे छोटे मोटे पार्टी की आवश्यकता नहीं है. वहीं, सनातन धर्म को लेकर विवाद पर उन्होंने कहा कि अब कोई मेंटल हो जाए तो उसका जबाब नहीं होता है. सनातन धर्म का अगर कोई पुजारी है कोई रक्षक है तो वो भारतीय जनता पार्टी है जो सनातन धर्म को बचाने में लगी हुई है. सनातन को आगे बढ़ाने में लगी हुई है. आप देख रहे हैं कि किस तरह से आरजेडी के मंत्री सनातन को गाली दे रहे हैं, किस तरह से रामायण को जहर कह रहे हैं और दूसरे स्टेट के नेता ऐसा बोलते हैं घमंडिया गठबंधन के लोग इन पर कार्रवाई क्यों नहीं करते हैं?
'इंडिया' गठबंधन पर बरसे नीरज कुमार बबलू
आगे बीजेपी विधायक ने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन और तमाम गठबंधन सनातन विरोधी हो चुके हैं. ये लोग सनातन को लेकर एक तरह से देश और राज्य में माहौल खराब करने में लगे हुए हैं. विद्रोह फैलाने में लगे हुए हैं कि आपस में विद्रोह हो, मार हो और जातीय उन्माद फैले. इस काम में ये लोग लगे हुए हैं. जब जब चुनाव आता है ये लोग इस तरह के कांड करने में लगे हुए रहते हैं. पूरे सनातन धर्म के खिलाफ इस तरह का बयानबाजी करते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार की 'नहीं बची कोई विश्वसनीयता,' गिरिराज सिंह ने राबड़ी देवी पर लगाये ये आरोप