BJP Reaction: 'हरा गमछा जो है...', रीतलाल यादव के भाई पर लगे आरोप पर बीजेपी की आई तीखी प्रतिक्रिया
Bihar Politics: पटना एम्स के सुरक्षा प्रमुख पर गोलीबारी में शामिल होने के आरोप में बीजेपी ने आरजेडी नेता रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव पर हमला बोला है. नीरज कुमार ने कहा कि आरजेडी गुंडों की पार्टी है.
BJP Reaction: राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव के ऊपर पटना एम्स के सिक्योरिटी चीफ पर गोली चलवाने का आरोप लगा है. इसको लेकर अब बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने शुक्रवार को कहा कि जिनका नाम आ रहा है वो पुलिस जांच में सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा. अपराधी बिहार में अपराध करके बच नहीं पाएंगे. आरजेडी का तो कल्चर रहा है गुंडो की पार्टी ही है. हरा गमछा जो है उसको वो गुंडागर्दी का लाइसेंस मानते हैं.
'सुशासन की सरकार है यहां'
नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार में डिप्टी सीएम बने थे नीतीश कुमार जी के मुख्यमंत्री थे लेकिन अपराध तो बढ़ा ही था. अब हताशा में हर तरह का अपराध करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन यकीन मानिए यहां सुशासन की सरकार है और अपराधियों के ऊपर सख्ती से कार्रवाई होगी.
क्या है मामला?
बता दें कि गुरुवार की देर शाम पटना एम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी अपनी गाड़ी से जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी. हालांकि, इस फायरिंग में मुख्य सुरक्षा अधिकारी बाल-बाल बच गए. वहीं, इस मामले में मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले कथित तौर पर एक कॉल आया था.कॉल करने वाला पिंकू यादव खुद को राष्ट्रीय जनता दल के दानापुर विधायक का भाई बता रहा था और अपने कुछ लोगों को सुरक्षा गार्ड के तौर पर नियुक्त करने की बात कह रहा था.
वहीं, पटना एम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी पर फायरिंग के मामले में आरजेडी नेता रीतलाल यादव ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि उनके भाई ने फोन किया हो, लेकिन उन्होंने अपने परिवार को कभी ऐसे संस्कार नहीं दिए. जांच में अगर उनके भाई की संलिप्तता साबित होती है तो वह खुद अपने भाई को पुलिस के हवाले कर देंगे.
ये भी पढे़ं: Patna Firing: 'मेरे भाई ने गोली चलाई होगी तो...', फायरिंग के आरोप पर RJD विधायक रीतलाल यादव का बड़ा बयान