Bihar Politics: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने 18 जनवरी को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. इसको लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी नेता नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव के परिवार में उनकी पार्टी पर मालिकाना हक को लेकर उनके बेटे-बेटियों में लड़ाई चल रही है.
उन्होंने कहा कि एक बार लालू यादव कहते हैं कि दरवाजा खुला है, बेटा आकर बंद करता है फिर बेटी आकर कहती है कि दरवाजा खुला रहेगा, पापा जो कहेंगे, वहीं होगा.
‘पार्टी को चार हिस्सों में बांट दिजिए’
बीजेपी नेता नीरज कुमार ने लालू यादव को सलाह देते हुए कहा कि आप स्वस्थ रहते हुए अपनी पार्टी को चार हिस्सों में बांट दिजिए. ताकि आपके बेटे-बेटी संतुष्ट रहे. आरजेडी T-1 तेजस्वी यादव के लिए, आरजेडी T-2 तेजप्रताप के लिए, आरजेडी ‘एम’ मीसा भारती के लिए और आरजेडी ‘आर’ रोहिणी के लिए. नहीं तो पार्टी के साथ-साथ आपके परिवार में भी कलह मचेगी, भगदड़ मचेगी. बीजेपी नेता ने कहा लालू यादव अपने बेटे को औकात दिखाना चाहते हैं इसलिए उन्होंने बैठक बुलाई है.
RJD की बैठक कई मायनों में अहम
साल 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए आरजेडी की बैठक कई मायनों में अहम है. माना जा रहा है कि इस बैठक में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की अधिकारिक घोषणा हो सकती है. इसके अलावा बैठक में पार्टी के विधायकों और सांसदों से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर फीडबैक भी लिया जा सकता है. संभावना है कि बैठक में पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा भी की जा सकती है.
बता दें कि आरजेडी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी की तरफ से एक पत्र जारी किया गया है. जिसमें लिखा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के निर्देशानुसार राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 18 जनवरी 2025 को पटना के मौर्या होटल में आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़ें: 4 जनवरी को हुए BPSC के री-एग्जाम पर प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, ‘सरकार ने कानूनी तौर पर…’