पटना: प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) जनसुराज पदयात्रा के दौरान अक्सर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और तेजस्वी यादव को अपने बयानों से घेरते नजर आते हैं. इस बार बीजेपी ने पीके को उनके ही बयानों पर घेरा है. बीजेपी के प्रवक्ता और नेता निखिल आनंद (Nikhil Anand) ने रविवार को ट्विटर पर प्रशांत किशोर का एक वीडियो पोस्ट किया है. इस पर निखिल आनंद ने उनकी चुटकी लेते हुए नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर को दो जिस्म और एक दिमाग बताया है.


दो जिस्म और एक दिमाग हैं दोनों


निखिल आनंद ने लिखा कि क्या पॉलिटिक्स है भाई. पीके के दो बयान पर गौर करें. "आज भी एक फोन करेंगे नीतीश कुमार को तो हम सरकार में शामिल हो जाएंगे." तेजस्वी को भस्मासुर के रूप में स्थापित कर नीतीश जी अपनी प्रासंगिकता साबित करना चाहते हैं इससे बढ़िया तो वही थे. निखिल आनंद ने पीके के इन दोनों बयानों को लेकर उन पर तंज कसा है. उनका मानना है कि दोनों दो जिस्म और एक दिमाग हैं. अंदर ही अंदर जो नीतीश के मन में चलता है पीके का दिमाग भी वहीं दौड़ता है. बीजेपी ने पीके के दोनों बयानों को एक साथ मिलाकर ये वीडियो जारी किया है जिस पर तंज कस रहे हैं.


पीके ने तेजस्वी का बताया था भस्मासुर


पीके ने जनसुराज यात्रा के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था जिसमें उन्होंने कहा कि हम इतना बड़ा अभियान सरकार में आने के लिए थोड़े न कर रहे. चाहेंगे तो अभी कॉल करके हम सरकार में आ सकते हैं. हमको कौन रोका है सरकार में आने से. नीतीश कुमार कोई तेजस्वी यादव के फैन थोड़े ना हो गए हैं. ये उनकी सोची समझी रणनीति है. 2025 तक साथ लेकर चलना है. इसलिए वो ऐसा कर रहे हैं. तेजस्वी को भस्मासुर के रूप में स्थापित कर नीतीश जी अपनी प्रासंगिकता साबित करना चाहते हैं इससे बढ़िया तो वही थे.


यह भी पढ़ें- Watch: पवन सिंह का गाना गाकर कैदी ने पुलिस को चौंकाया, दरोगा जी चार दिन से पियवा... सुनें युवक की सुरीली आवाज