PM Modi Patna Road Show: PM मोदी के रोड शो में होगी पुष्पवर्षा, साधु-संत करेंगे मंत्रोच्चार, मंत्री नितिन नवीन ने बताई तैयारी
PM Modi Road Show: पीएम मोदी के रोड शो को लेकर बीजेपी दिन रात तैयारी में जुटी हुई है. पटना में तैयारी को लेकर मंत्री नितिन नवीन बहुत सी जानकारी दी.
![PM Modi Patna Road Show: PM मोदी के रोड शो में होगी पुष्पवर्षा, साधु-संत करेंगे मंत्रोच्चार, मंत्री नितिन नवीन ने बताई तैयारी BJP leader Nitin Naveen information regarding preparations for PM Narendra Modi Patna road show in Bihar PM Modi Patna Road Show: PM मोदी के रोड शो में होगी पुष्पवर्षा, साधु-संत करेंगे मंत्रोच्चार, मंत्री नितिन नवीन ने बताई तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/31d3722e089030bdd770bc28e6c32a221715365100391624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Patna Road Show: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार की राजधानी पटना में 12 मई को पीएम मोदी रोड शो करेंगे. इस रोड शो को भव्य बनाने के लिए भाजपा पूरी तरह से जुट गई है. बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने शुक्रवार को बताया कि साधु-संतों ने भी राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन करने की इच्छा जताई है. साधु-संत भी मंत्रोच्चार से प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. रोड शो के दौरान कई स्थानों पर पुष्पवर्षा की जाएगी, तो कई जगहों पर आरती की जाएगी.
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी का यह रोड शो डाक बंगला इलाके के श्रीराम चौक से शुरू होगा. पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो 'मोदी शो' बनेगा.
'30 अलग-अलग जगहों पर लोग पीएम मोदी का करेंगे अभिवादन'
मंत्री नितिन नवीन ने दावा किया कि पीएम के इस रोड शो को उत्सवी बनाने में भाजपा के साथ पटना के लोग भी जुटे हुए हैं. यह रोड शो एक्जीविशन रोड, उमा सिनेमा होते हुए कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड होते हुए उद्योग भवन पहुंचेगा और फिर कार्यक्रम का समापन होगा. उन्होंने बताया कि भाजपा के नेताओं और पदाधिकारियों के अलावा करीब 30 अलग-अलग जगहों पर सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन करेंगे.
पहली बार पटना में होगा पीएम का रोड शो
आगे बिहार सरकार के मंत्री ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी का यह रोड शो नहीं, विकास की हुंकार है, सुशासन की जय-जयकार है. उन्होंने कहा कि पटना में पहली बार किसी प्रधानमंत्री का यह रोड शो होगा. सभी लोगों की इच्छा है कि वह अपने प्रधानसेवक का स्वागत करें. पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर उत्साह का माहौल है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)