Kolkata Doctor Rape Murder Case: 'ममता बनर्जी की सरकार...', ट्रेनी डॉक्टर रेप मामले में नित्यानंद राय का बड़ा आरोप
Nityanand Rai News: ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना को लेकर पूरे देश में जमकर बयानबाजी हो रही है. वहीं, इस घटना को लेकर नित्यानंद राय ने ममता बनर्जी सरकार को घेरा.
Kolkata Doctor Rape Murder Case: आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के बाद पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है. सड़कों पर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मुद्दे पर सियासत भी गरमाई हुई है. वहीं, इस घटना को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है. ममता बनर्जी की सरकार उससे ध्यान भटकाना चाहती थी और इस पर पर्दा डालना चाहती थी इसलिए अदालत ने इसका संज्ञान लिया है तथा सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. सीबीआई मामले की सक्रियता से जांच करेगी तथा दोषियों को सजा दिलाने के लिए काम करेगी.
कोलकाता में हुई है घटना
बता दें कि कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल के सभागार में कथित तौर पर बलात्कार और हत्या की शिकार हुई स्नातकोत्तर प्रशिक्षु का शव शुक्रवार की सुबह बरामद किया गया. प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसका यौन उत्पीड़न किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़िता की आंखों, मुंह और निजी अंगों से खून बह रहा था. उसके बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ, और होठों पर भी चोटें लगीं थीं.
#WATCH केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार-हत्या कांड पर कहा, "यह बहुत दुखद घटना है... ममता बनर्जी की सरकार उससे ध्यान भटकाना चाहती थी और इस पर पर्दा डालना चाहती थी इसलिए अदालत ने इसका संज्ञान लिया है तथा CBI जांच के आदेश दिए… pic.twitter.com/ahOUbc04Xh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2024
सीबीआई करेगी जांच
इस सिलसिले में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, पीड़िता के माता-पिता ने मामले की जांच अदालत की निगरानी में कराने की मांग करते हुए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. सीबीआई जांच की मांग को लेकर कई अन्य जनहित याचिकाएं भी दायर की गई थीं. वहीं, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को जांच के लिए मामला कोलकाता पुलिस से केंद्रीय एजेंसी को स्थानांतरित करने के आदेश दिए.
ये भी पढ़ें: Anant Singh News: अनंत सिंह को एके-47 मामले में पटना हाई कोर्ट ने किया बरी, जेल से बाहर आने का रास्ता साफ