सपा सांसद रामजी लाल सुमन के विवादित बयान पर नित्यानंद राय का पलटवार- 'ये बहुत लज्जाजनक है'
Bihar Politics: बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने कहा कि भारत की मिट्टी में रहने वाले लोग भारत माता को दुख पहुंचाने की बात कर रहे हैं, ये दुर्भाग्यपूर्ण है. उनकी मानसिकता तुष्टिकरण की है.

Bihar News: समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने भारत के महान योद्धा राणा सांगा को लेकर विवादित बयान दिया और उनपर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. जिसको लेकर तमाम बीजेपी नेता समाजवादी पार्टी पर जबरदस्त हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने हमला बोला है.
गोपालगंज में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि देश के ऐसे लोग जो बाबर और औरंगजेब से खुद को जोड़ रहे हैं और महाराणा प्रताप, शिवाजी राव और राणा सांगा का विरोध कर रहे हैं, उनकी मानसिकता तुष्टिकरण की है, जो देश को नुकसान पहुंचा रही है.
‘भारत माता को दुख पहुंचाने की बात कर रहे हैं’
मंत्री ने कहा कि भारत की मिट्टी में रहने वाले लोग भारत माता को दुख पहुंचाने की बात कर रहे हैं, ये दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने ऐसे लोगों को सत्ता से दूर कर दिया है. अब उन्हें भ्रष्टाचार, घोटाले और अपराधियों को संरक्षण देने का मौका नहीं मिल रहा है, इसलिए वे विदेशी सुरों के साथ सुर मिला रहे हैं और विदेशी आक्रांताओं को महान मानकर उनकी पूजा कर रहे हैं, ये बहुत लज्जाजनक है और इस पर घोर आपत्ति होनी चाहिए. समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के बयान के बाद देशभर में राणा सांगा को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है.
महान योद्धाओं में होती है राणा सांगा की गिनती
आपको यह भी बता दें कि राणा सांगा, जो कि मेवाड़ के राजा थे. भारत के महान योद्धाओं में से एक माने जाते हैं. उन्होंने कई युद्धों में भाग लिया, जिनमें सबसे प्रमुख युद्ध पानीपत की लड़ाई थी. उनका सबसे बड़ा संघर्ष बाबर से था, जब बाबर ने 1527 में मेवाड़ की राजधानी चित्तौड़ पर हमला किया था.
अब बड़ा सवाल ये भी है कि देश में ऐसे बयान क्यों दिए जाते हैं जो ऐतिहासिक व्यक्तित्वों और उनके योगदान को विवादों में घसीटते हैं? इतिहास को सम्मान देना और गलतफहमियों से बचना जरूरी है, ताकि हम अपने राष्ट्रीय नायकों का सही तरीके से सम्मान कर सकें.
यह भी पढ़ें: ‘कोई भी माई का लाल सरकार बनाने से नहीं रोक सकता’, RJD सुप्रीमो लालू यादव का बड़ा बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
