पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गुरुवार को सीधे तौर पर कांग्रेस (Congress) पार्टी के खिलाफ बयान दिया. इस पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देर से ही सही लेकिन धीरे-धीरे समझ में आ गया है कि जो विपक्षी एकता मुहिम का आगाज उन्होंने किया था वह ध्वस्त हो चुका है. इतना ही नहीं नीतीश कुमार भी इस पूरे मुहिम में हासिए पर खड़े हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह भरोसा नहीं हो रहा कि जिस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए खुद आगे आए थे उस मुहिम की हवा कांग्रेस पार्टी ने ही निकाल दी है तभी तो बिहार में 'महागठबंधन' और राष्ट्रीय स्तर पर 'इंडिया' एलायंस से नीतीश कुमार पब्लिक प्लेटफॉर्म से नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.


आरजेडी के साथ गठबंधन का मतलब गुंडाराज- नित्यानंद राय 


नित्यानंद राय ने आगे कहा कि नीतीश कुमार को इतना तो समझ में आ ही गया है कि आरजेडी के साथ गठबंधन का मतलब गुंडाराज और जंगलराज को बढ़ावा देना है और यही आपने पिछले 1 साल में किया है. अब आरजेडी को खुलेआम कोसने से काम नहीं चलेगा. बिहार की बर्बादी के लिए आप सामूहिक रूप से आरजेडी के साथ जिम्मेदार है और इसकी सजा बिहार की जनता आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में लोकतांत्रिक तरीके से देगी.


कांग्रेस पर साधा निशाना


केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने नीतीश कुमार को कांग्रेस पार्टी का इतिहास याद दिलाते हुए कहा कि नीतीश कुमार मैं आपको फिर से याद दिलाना चाहता हूं कि आप जयप्रकाश नारायण के बताए हुए मार्गों पर चलने का दावा करते हैं तो फिर आप कैसे यह भूल जाते हैं कि जयप्रकाश नारायण ने आजीवन कांग्रेस के खिलाफ संघर्ष किया. किस तरह कांग्रेस पार्टी ने जयप्रकाश नारायण, राम मनोहर लोहिया के साथ धोखा दिया. वही धोखा आज कांग्रेस पार्टी फिर से आपको देने का काम कर रही है.


'नीतीश कुमार आपकी अंतरात्मा भी कमाल की है'


आगे बीजेपी नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आपकी अंतरात्मा भी कमाल की है जिस कांग्रेस पार्टी के खिलाफ आपको लड़ाई लड़नी चाहिए थी आज आप उसी कांग्रेस पार्टी के गोद में भी सत्ता के लिए बैठे हैं. देश की जनता आपको और आपके साथी गठबंधन दलों को देख रही है. साल 2024 में फिर से जनता एक बार आप लोगों को सबक सिखाएगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार फिर से केंद्र में बीजेपी की सरकार बनेगी.


ये भी पढ़ें: I.N.D.I.A गठबंधन में एकजुटता नहीं? नीतीश कुमार बोले- कांग्रेस का ध्यान नहीं, 5 राज्यों के चुनाव में दिलचस्पी